Paisalo Digital फिलहाल नहीं लाएगी कनवर्टिबल वॉरंट्स का प्रिफरेंशियल इश्यू, मार्केट की हालत देख बदला फैसला

Paisalo Digital Share Price: कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने इस साल 22 जनवरी को कनवर्टिबल वॉरंट जारी करने को मंजूरी दी थी। NSE और BSE से सैद्धांतिक मंजूरी 14 फरवरी को मिली थी। पैसालो डिजिटल ने कहा कि फैसले का कंपनी की वित्तीय स्थिरता, संचालन या विकास की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा

अपडेटेड Feb 21, 2025 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
21 फरवरी को बीएसई पर Paisalo Digital शेयर लाल निशान में 40.70 रुपये पर बंद हुआ।

पर्सनल और बिजनेस लोन्स की पेशकश करने वाली पैसालो डिजिटल (Paisalo Digital) अब कनवर्टिबल इक्विटी वॉरंट का प्रिफरेंशियल इश्यू नहीं ला रही है। कंपनी ने अपना इरादा बदल दिया है। पैसालो डिजिटल ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने चुनिंदा नॉन-प्रमोटर ग्रुप्स और एंटिटीज के लिए 3.37 करोड़ कनवर्टिबल इक्विटी वॉरंट्स के प्रिफरेंशियल इश्यू को विदड्रॉ और कैंसिल करने का फैसला किया है। इस फैसले के पीछे मुख्य कारणों के तौर पर बाजार में उतार-चढ़ाव और कंपनी के शेयरों के मार्केट प्राइस में बड़ी गिरावट का हवाला दिया गया है।

NBFC पैसालो डिजिटल के शेयर पिछले एक महीने में 9 प्रतिशत और 6 महीनों में 36 प्रतिशत नीचे आए हैं। 21 फरवरी को बीएसई पर शेयर लाल निशान में 40.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3600 करोड़ रुपये रह गया है।

Paisalo Digital मुख्य रूप से सेल्फ इंप्लॉयड बॉरोअर्स को फाइनेंस मुहैया कराती है। कंपनी 3 डिवीजंस- फाइनेंशियल सर्विसेज डिवीजन, माइक्रोक्रेडिट डिवीजन और ऑल्टरनेट एनर्जी डिवीजन के तहत परिचालन करती है।


शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ी

कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने इस साल 22 जनवरी को कनवर्टिबल वॉरंट जारी करने को मंजूरी दी थी। एनएसई और बीएसई से सैद्धांतिक मंजूरी 14 फरवरी को मिली थी। पैसालो डिजिटल ने बयान में कहा, "वर्तमान में शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ गई है। बाजार को बड़े उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है, जिसने निवेशकों की भावनाओं को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। यह अस्थिरता शेयर की कीमतों में गिरावट से और बढ़ गई है, और गिरावट लगातार जारी है। इससे संभावित निवेशकों के लिए नए इश्यूज में इंगेजमेंट को जस्टिफाई करना मुश्किल हो गया है।"

पैसालो डिजिटल ने आगे कहा कि इस असमानता के कारण निवेशकों की दिलचस्पी और प्रिफरेंशियल इश्यू में भाग लेने में विश्वास की कमी हुई है। इसलिए, कंपनी ने प्रिफरेंशियल इश्यू को विदड्रॉ करने की घोषणा की है। इस फैसले का कंपनी की वित्तीय स्थिरता, संचालन या विकास की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Axis Bank का शेयर देख सकता है 21% तक तेजी, नोमुरा ने टॉप पिक्स में किया शामिल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Feb 21, 2025 6:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।