Pakistan Stock Market Crash: भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार (PSX) में गुरुवार 8 मई को भारी गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के चलते कराची स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स KSE-30 में 7.2 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद वहां पर ट्रेडिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया। यह लगातार दूसरा दिन है जब पाकिस्तानी शेयर बाजार में इतनी बड़ी गिरावट देखी गई।
दूसरी, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने स्थिरता बनाए रखी। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी जैसे बेंचमार्क इंडेक्स सपाट कारोबार करते नजर आए।
दोपहर 1 बजे तक पाकिस्तान का KSE-100 इंडेक्स भी 5 फीसदी से अधिक (लगभग 6,000 अंकों) की गिरावट के साथ 1,04,087 के आसपास कारोबार कर रहा था। पाकिस्तान के निवेशक अब इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के संभावित फंडिंग फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जो गुरुवार को आने की उम्मीद है।
पिछले साल पाकिस्तान के शेयर बाजार ने पिछले 22 सालों का सबसे अच्छा प्रदर्शन या था, जिससे ग्लोबल निवेशकों की पाकिस्तान में दिलचस्पी फिर से बढ़ी थी। ब्लैकरॉक और ईटन वांस जैसी प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनियों ने पाकिस्तानी शेयर बाजार में अपने निवेश बढ़ाए थे। पाकिस्तान के शेयर बाजार का कुल मार्केट कैप फिलहाल करीब 50 अरब डॉलर के आसपास है।
इस शानदार प्रदर्शन के पीछे IMF से मिला बेलआउट और देश के बेहतर होते मैक्रोइकोनॉमिक संकेतक थे। हालांकि अब, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई और दोनों देशों के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तान के बाजारों पर भारी दबाव है।