Paras Defence का QIP क्लोज, 12.93 लाख इक्विटी शेयर किए अलॉट; शेयर 5% तक उछला

Paras Defence Share Price: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलोजिज का मार्केट कैप 4000 करोड़ रुपये के करीब है। 30 सितंबर को कंपनी को लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड से 305 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 58.94 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Oct 08, 2024 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
Paras Defence रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स और स्पेस एप्लीकेशंस प्रोडक्ट्स बनाती है।

Paras Defence Stock Price: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलोजिज का 1 अक्टूबर को खुला क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) 7 अक्टूबर को क्लोज हो गया। कंपनी ने संस्थागत निवेशकों को 1,045 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 12.93 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए। QIP से हासिल पैसों का इस्तेमाल पारस डिफेंस अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए करना चाहती है।

इससे पहले अगस्त में पारस डिफेंस ने एक या एक से अधिक राउंड में इक्विटी शेयरों या किसी अन्य कनवर्टिबल सिक्योरिटी के प्राइवेट या पब्लिक पेशकश जैसे अन्य तरीकों से पैसे जुटाने के विकल्प भी खुले रखे थे। पारस डिफेंस के शेयरों में 8 अक्टूबर को तेजी है। बीएसई पर इंट्राडे में शेयर की कीमत करीब 5 प्रतिशत तक उछली और 1070 रुपये के हाई तक गई। अपर प्राइस बैंड 5 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 1072 रुपये है।

क्या बनाती है पारस डिफेंस


पारस डिफेंस रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स और स्पेस एप्लीकेशंस प्रोडक्ट्स बनाती है। यह रॉकेट, टेलिस्कोप, गन और गोला-बारूद के अलावा अन्य स्पेशल पर्पस मशीनरी की भी पेशकश करती है। कंपनी ने हाल ही में नवी मुंबई में एक औद्योगिक उपक्रम स्थापित करने के लिए औद्योगिक लाइसेंस भी हासिल किया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पारस डिफेंस का मार्केट कैप 4000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर पिछले 6 महीनों में 45 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 58.94 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

आज Tata Motors, BEL, Nykaa, Eraaya Lifespaces समेत इन शेयरों पर रखें नजर

हाल ही में L&T से मिला था 300 करोड़ का ऑर्डर

30 सितंबर को पारस डिफेंस को लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड से 305 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। इस ऑर्डर में क्लोज-इन वेपन सिस्टम प्रोग्राम या CIWS के लिए 244 साइट-25HD इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स सिस्टम का निर्माण और सप्लाई, एक्सटेंडेड वारंटी चार्जेस और एक इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सपोर्ट पैकेज शामिल है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।