Paras Defence Share Price: डिफेंस सेक्टर की पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies) को सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) से लगभग ₹45.32 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सिग्नल एंड डेटा प्रोसेसिंग सिस्टम और मल्टी-सेंसर फ्यूजन सिस्टम की सप्लाई के लिए है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस घरेलू कॉन्ट्रैक्ट को 29 महीने के भीतर पूरा करना होगा।
इससे पहले अगस्त की शुरुआत में पारस डिफेंस ने जर्मनी की हाई परफॉर्मेंस स्पेस स्ट्रक्चर सिस्टम्स GmbH के साथ भारतीय क्षेत्र में डिफेंस और स्पेस से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम करने के लिए एक टीमिंग एग्रीमेंट साइन किया था।
Paras Defence Q1 रिजल्ट्स
पारस डिफेंस का जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कमजोर रहा। नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग स्थिर रहा और ₹15 करोड़ पर ही टिक गया। तिमाही के लिए EBITDA 8.7% घटकर ₹22 करोड़ पर आ गया।
वहीं, मार्जिन में 500 बेसिस प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट दिखी। यह पिछले साल के 28.8% से घटकर 23.6% पर पहुंच गया। हालांकि, जून तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.5% बढ़कर ₹93.2 करोड़ हो गया।
Paras Defence के शेयरों का हाल
Paras Defence का शेयर गुरुवार को 0.90% गिरकर ₹675 पर बंद हुआ। इस साल अब तक स्टॉक में 34% तक की तेजी देखी जा चुकी है। हालांकि, बीते 1 महीने में पारस डिफेंस का शेयर 12.89% नीचे आया है। पारस डिफेंस के मार्केट कैप की बात करें, तो यह 5.49 हजार करोड़ रुपये है। इसका 52 वीक का हाई ₹972.50 और लो ₹404.70 है।
Paras Defence का बिजनेस क्या है?
Paras Defence डिफेंस और स्पेस से जुड़ी हाई-टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस बनाती है। कंपनी के बिजनेस में ऑप्टिक्स और ऑप्टो-इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स, हैवी इंजीनियरिंग, और स्पेस इंजीनियरिंग शामिल हैं।
यह कंपनी इंडियन डिफेंस फोर्सेज, सरकारी एजेंसियों, DRDO, ISRO और प्राइवेट सेक्टर को प्रोडक्ट्स और सर्विसेज सप्लाई करती है। Paras Defence का खास फोकस "इंडिजिनाइजेशन" यानी भारत में ही डिफेंस और स्पेस टेक्नोलॉजी को डेवलप और मैन्युफैक्चर करने पर है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।