Vedanta Dividend: अरबपति उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेदांता लिमिटेड ने गुरुवार 21 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर शेयर पर 16 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटने की मंजूरी दे दी है। कंपनी डिविडेंड बांटने में कुल 6,256 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वेदांता ने गुरुवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद यह जानकारी दी।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में बताया, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपनी बैठक में 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 16 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। इसकी कुल राशि लगभग 6,256 करोड़ रुपये होगी।”
कंपनी ने कहा है कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कानून की ओर तय समयसीमा के भीतर कर दिया जाएगा।
इस बीच वेदांता के शेयर आज 21 अगस्त को एनएसई पर 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 447.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।