Vedanta Dividend: वेदांता ने 16 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट

Vedanta Dividend: अरबपति उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेदांता लिमिटेड ने गुरुवार 21 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर शेयर 16 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटने की मंजूरी दे दी है। कंपनी डिविडेंड बांटने में कुल 6,256 करोड़ रुपये खर्च करेगी

अपडेटेड Aug 21, 2025 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
Vedanta dividend: वेदांता ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट पहले ही 27 अगस्त 2025 तय कर दी थी

Vedanta Dividend: अरबपति उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेदांता लिमिटेड ने गुरुवार 21 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर शेयर पर 16 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटने की मंजूरी दे दी है। कंपनी डिविडेंड बांटने में कुल 6,256 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वेदांता ने गुरुवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद यह जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में बताया, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपनी बैठक में 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 16 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। इसकी कुल राशि लगभग 6,256 करोड़ रुपये होगी।”

रिकॉर्ड डेट

वेदांता ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट पहले ही 27 अगस्त 2025 तय की थी। यानी केवल वही निवेशक इस डिविडेंड के हकदार होंगे जिनका नाम रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयरहोल्डर रजिस्टर में दर्ज होगा। निवेशकों को T+1 सेटलमेंट सिस्टम के कारण 26 अगस्त तक वेदांता के शेयर खरीदने होंगे ताकि वे डिविडेंड पाने के पात्र बन सकें।


कंपनी ने कहा है कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कानून की ओर तय समयसीमा के भीतर कर दिया जाएगा।

वेदांता के शेयरों का हाल

इस बीच वेदांता के शेयर आज 21 अगस्त को एनएसई पर 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 447.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है।

यह भी पढ़ें- Railway Stocks: रेल कंपनी के शेयरों में 13% की उछाल, वंदे भारत ट्रेन के लिए मिला ₹215 करोड़ का ऑर्डर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Aug 21, 2025 5:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।