Nifty ने स्ट्रॉन्ग बुलिश मोमेंटम दिखाया है। इसने अपने 20-डे के मूविंग एवरेज (20-DMA) को सम्मान (Respects) दिया है। हालांकि, 18,450 का लेवल अब भी इसके लिए बड़ी बाधा बना हुआ है। निफ्टी अगर एक बार इस लेवल को पार कर जाता है तो हम इसके 18,630-18,700 की रेंज में बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं। इसके लिए अगला सपोर्ट 18,270 पर है, जो इसका 9-DMA है। इसके बाद इसके लिए 18,171 पर सपोर्ट है, जो इसका 20-DMA है।