Paytm की वापसी! 10 दिन की गिरावट का सिलसिला थमा, शेयर 5% ऊपर चढ़े

BSE पर पेटीएम का शेयर पिछले बंद भाव 333.3 रुपये से 2% की बढ़त के साथ 340 रुपये पर खुला है इसके बाद फिनटेक कंपनी के शेयर 5% तक उछलकर बीएसई पर 349.95 रुपये के अपर सर्किट लिमिट को छू गए

अपडेटेड May 10, 2024 पर 5:35 PM
Story continues below Advertisement
पेटीएम के शेयर में तेजी देखने को मिली है।

ऑनलाइन पेमेंट्स प्लेटफॉर्म पेटीएम को चलाने वाली कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों ने शुक्रवार (10 मई) की सुबह के कारोबार में 5% की अपर सर्किट लिमिट छू ली। ये तेजी उस समय आई जब कंपनी ने मीडिया रिपोर्ट्स की गलतियों को स्पष्ट किया, जिनमें कहा गया था कि आदित्य बिड़ला फाइनेंस और अन्य कंपनियों ने पेटीएम की लोन गारंटी का इस्तेमाल किया।

पेटीएम के शेयर में दूसरे दिन भी तेजी

बीएसई पर पेटीएम का शेयर पिछले बंद भाव 333.3 रुपये से 2% की बढ़त के साथ 340 रुपये पर खुला है। इसके बाद फिनटेक कंपनी के शेयर 5% तक उछलकर बीएसई पर 349.95 रुपये के अपर सर्किट लिमिट को छू गए। लगातार 10 दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को पेटीएम के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। गुरुवार को भी शेयर करीब 5% चढ़ा था।


क्या बोला वन 97 कम्युनिकेशंस?

वन 97 कम्युनिकेशंस ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा कि लोन देने वाली कंपनियों द्वारा लोन गारंटी का इस्तेमाल किए जाने की खबरें फैक्चुअल रूप से गलत हैं। यह बयान 8 मई को प्रकाशित हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के जवाब में आया था, जिसमें कहा गया था कि आदित्य बिड़ला फाइनेंस और अन्य कंपनियों ने पेटीएम की लोन गारंटी का इस्तेमाल किया हो सकता है।

फर्स्ट लॉस डिफॉल्ट गारंटी

पेटीएम ने स्पष्ट किया कि वह केवल लोन का डिस्ट्रीब्यूटर है और लोन देने वाले पार्टनर को कोई फर्स्ट लॉस डिफॉल्ट गारंटी (FLDG) या अन्य लोन गारंटी नहीं देता है। इसलिए, पार्टनर लेंडर्स द्वारा भुगतान में चूक के कारण लोन गारंटी इस्तेमाल किए जाने की खबरें गलत मानी जाती हैं। पेटीएम ने कहा कि वह खतरे और अनुपालन स्टैंडर्ड का सख्ती से पालन करते हुए मिसलेनियस लोन पार्टनरशिप नेटवर्क बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

बढ़ रहा पर्सनल लोन डिलीवरी बिजनेस

कंपनी ने पुष्टि की है कि उसका पर्सनल लोन डिलीवरी बिजनेस अप्रभावित रहा और प्रभावी ढंग से बढ़ता रहा। इसके अलावा, मार्च 2024 के अंत में "@paytm" हैंडल ट्रांजिशन पूरा होने के बाद मर्चेंट लोन बिजनेस ने भी परिचालन फिर से शुरू कर दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 10, 2024 5:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।