Paytm Share Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयर 7 सितंबर को लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इससे पहले खबर आई कि कंपनी ने इंश्योरेंस बिजनेस में उतरने का प्लान टाल दिया है। नोएडा की इस कंपनी ने कहा कि अब उसका फोकस पेमेंट्स और क्रेडिट पर होगा। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम ने इंश्योरेंस सेक्टर में उतरने की योजना टाल दी है। कंपनी ने कहा कि अभी उसका इरादा किसी दूसरे फाइनेंशियल सर्विस में जाने का प्लान नहीं है। कंपनी अपना फोकस अपने कोर प्रोडक्ट- डिजिटल पेमेंट्स और लोन बांटने-पर रखेगी।
Paytm पहले QBE रहेजा इंश्योरेंस और उसका इंश्योरेंस लाइसेंस खरीदने का विचार कर रही थी। हालांकि मनीकंट्रोल अपनी तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं कर रहा है।
क्या करें Paytm के निवेशक
CLSA ने Paytm के शेयर खरीदने की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1050 रुपए तय किया है। अपनी हालिया रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "Paytm का बिजनेस बेहतर हुआ है लेकिन फिक्स्ड कॉस्ट में लगातार इजाफा हुआ है। इसका EBITDA 9-19 फीसदी बढ़ा है। और उम्मीद है कि अगली कुछ तिमाहियों में Paytm फ्री कैश जेनरेट कर सकता है।"
सिटी ने भी Paytm के शेयरों का टारगेट 1160 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए कर दिया है। वहीं ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि Paytm फिस्कल ईयर 2025 भारत की सबसे प्रॉफिटेबल इंटरनेट कंपनी बनने की राह पर है। इसी के साथ गोल्डमैन सैक्स ने Paytm का टारगेट प्राइस 1200 रुपए तय किया है।
जेपी मॉर्गन ने Paytm के लिए 950 रुपए टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है, "हमारा मानना है कि पेटीएम प्रॉफिट में आने वाला पहला B2C इंटरनेट स्टॉक साबित हो सकता है।"
बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने Paytm के शेयरों का टारगेट प्राइस 1020 रुपए तय किया है।
पेटीएम के शेयर दोपहर 2.37 बजे 1.20 फीसदी गिरकर 888 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले एक महीने में पेटीएम के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीनों में Paytm के शेयरों ने 43.78 फीसदी का रिटर्न दिया है।