Paytm के शेयर 8% लुढ़के, दिसंबर में नहीं बढ़ा कंपनी का UPI मार्केट शेयर

UBS की रिपोर्ट में बताया गया है कि NPCI के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में Paytm के UPI मार्केट शेयर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। अक्टूबर में कस्टमर्स जोड़ने की मंजूरी मिलने के बावजूद यूपीआई मार्केट में पेटीएम की हिस्सेदारी लगभग आधी हो गई, जो 2024 की शुरुआत में 10 फीसदी से गिरकर साल के अंत तक सिर्फ़ 5.5 फीसदी रह गई है

अपडेटेड Jan 08, 2025 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में आज 8 जनवरी को 7.5 फीसदी की गिरावट देखी गई।

Paytm share price: पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में आज 8 जनवरी को 8 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 8.20 फीसदी लुढ़ककर 902.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, NPCI के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में पेटीएम के UPI मार्केट शेयर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस खबर के चलते कंपनी के शेयरों में आज बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 57619 करोड़ रुपये पर आ गया है।

Paytm के UPI मार्केट शेयर में नहीं हुई बढ़ोतरी

UBS की रिपोर्ट में बताया गया है कि NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में पेटीएम के UPI मार्केट शेयर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। अक्टूबर में कस्टमर्स जोड़ने की मंजूरी मिलने के बावजूद यूपीआई मार्केट में पेटीएम की हिस्सेदारी लगभग आधी हो गई है, जो 2024 की शुरुआत में 10 फीसदी से गिरकर साल के अंत तक सिर्फ़ 5.5 फीसदी रह गई है।


अक्टूबर-नवंबर की अवधि के दौरान भी पेटीएम की बाजार हिस्सेदारी 5.5 फीसदी पर स्थिर रही। पेटीएम के मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स (MTU) में भी लगभग 10 करोड़ की गिरावट आई है, जो 2024 की शुरुआत में 16.8 करोड़ से घटकर सितंबर 2024 के अंत तक 6.8 करोड़ हो गई है।

Paytm के शेयरों पर ब्रोकरेज की राय

UBS के एनालिस्ट्स ने इस बात पर जोर दिया कि B2C ऑफरिंग के लिए MTU में वृद्धि अहम है। उन्होंने पेटीएम पर "न्यूट्रल" रेटिंग बनाए रखी और प्रति शेयर 1000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। पेटीएम को 17 ब्रोकरेज फर्मों द्वारा कवर किया गया है, जिनमें से 6 ने "Buy" की सिफारिश की है, 6 ने "होल्ड" रेटिंग जारी की है, और 5 ने बेचने की सलाह दी है।

हाल ही में एक नोट में मिरे एसेट कैपिटल मार्केट्स ने अनुमान लगाया कि वित्तीय सेवाओं से अपने रेवेन्यू में अधिक कंट्रीब्यूशन के कारण पेटीएम Q4FY26 तक नेट प्रॉफिट स्तर पर ब्रेकईवन हासिल कर लेगा। रेगुलेटरी दिक्कतों ने मासिक लेनदेन को कम कर दिया (Q2FY25 में 71 मिलियन जबकि Q3FY24 में 100 मिलियन), लेकिन इसके बावजूद पेटीएम का मर्चेंट बेस अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूदा मर्चेंट्स को बनाए रखने के रणनीतिक प्रयासों के कारण 4.2 करोड़ पर स्थिर रहा है।

आगामी तिमाही की बात करें तो मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स ने Q3FY25 में पेटीएम के ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) में तिमाही आधार पर 10 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया है, जो बढ़कर 4.9 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। उन्हें रेवेन्यू में 8 फीसदी तिमाही वृद्धि के साथ 1800 करोड़ रुपये और कंट्रीब्यूशन प्रॉफिट में 14 फीसदी तिमाही वृद्धि के साथ Q3FY25 में 1,012 करोड़ रुपये की उम्मीद है। इससे पहले, पेटीएम ने Q2FY25 में 928.3 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया, जो कि इसके मूवी टिकटिंग और इवेंट बिजनेस को Zomato को बेचने से बढ़ा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 08, 2025 4:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।