Paytm और Bharatpe के बीच चल रही तनातनी अब खबरों में आ गई है। Paytm के शेयर पिछले कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं। पिछले 5 दिनों में Paytm के शेयर 11.71% चढ़ चुके हैं। ऐसे में अब निवेशकों को इसमें क्या करना चाहिए। गुरुवार को Paytm के शेयर 0.17% ऊपर 805.90 रुपए पर बंद हुए हैं। दिन भर के कारोबार के दौरान Paytm के शेयरों ने 825.25 रुपए का अपना इंट्राडे हाई भी टच किया था। मौजूदा बंद भाव के मुताबिक Paytm का मार्केट कैप 52,527.71 करोड़ रुपए रहा।
कंपनी 5 जुलाई को अपने नतीजे जारी करने वाली है। इससे पहले फिस्कल ईयर 2022 का एनुअल रिपोर्ट जारी करते हुए कंपनी के CEO और फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा था कि कंपनी अब ग्रोथ के बजाय प्रॉफिट पर फोकस करेगी।
Paytm (One97 Communications) के नतीजे 5 जुलाई को आने वाले हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि अप्रैल-जून 2022 तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर दोगुनी हो सकती है। गौरलतब है कि पेटीएम के स्टॉक अभी हाल ही में इक्विटी मार्केट में लिस्ट हुए हैं। कंपनी अभी तक मुनाफे में नहीं आई है। एनालिस्ट का मानना है कि 30 जून 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिल सकता है और यह मुनाफे के रास्ते पर बढ़ती नजर आ सकती है।
एनालिस्ट का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024 के अंत तक कंपनी एबिटडा में मुनाफा हासिल करती नजर आ सकती है। गौरतलब है कि लिस्टिंग के बाद से ही पेटीएम का स्टॉक प्राइस दलाल स्ट्रीट पर सुर्खियों में रहा है। वर्तमान में यह स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से 60 फीसद नीचे नजर आ रहा है और 756 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
Goldman Sachs ने पेटीएम के रिजल्ट प्रिव्यू नोट में कहा है कि 30 जून 2022 को समाप्त तिमाही में पेटीएम के आय में सालाना आधार पर लगातार तीसरी तिमाही में 90 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इस अवधि में कंपनी के फाइनेंशियल सर्विसेज के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 305 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।