Credit Cards

Paytm के शेयर पिछले दो कारोबारी सत्र में 16% चढ़े, 700 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं शेयर

Paytmके शेयर 645 रुपए से ऊपर ट्रेड करने में कामयाब रहते हैं तो अगले तीन-चार सत्र में ये 750 रुपए का लेवल हासिल कर सकते हैं

अपडेटेड Apr 12, 2022 पर 2:16 PM
Story continues below Advertisement
Paytm के शेयरों का फ्रेश ब्रेकआउट लेवल 750 रुपए का है, अगर कंपनी के शेयर यह लेवल पार कर लेते हैं तो 900 रुपए तक जा सकते हैं

Paytm Stock Price: पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा ने जब से कंपनी के शेयरों में गिरावट पर सफाई दी है तब से शेयरों में मजबूती नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है। सिर्फ दो कारोबारी सेशन में ही Paytm के शेयर 16% तक चढ़ चुके हैं। आज सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर 709 रुपए तक पहुंच गए थे। हालांकि बाद में कंपनी के शेयरों में हल्की कमजोरी आई। दोपहर 1.19 पर Paytm के शेयर 0.32% ऊपर 689.95 रुपए पर कारोबार कर रहे थे।

पिछले दो दिनों में Paytm के शेयर 617 रुपए से बढ़कर 709 रुपए तक पहुंच गए थे। Paytm के शेयरों का फ्रेश ब्रेकआउट लेवल 620 रुपए है। पिछले हफ्ते 6 अप्रैल को विजय शेखर शर्मा ने बताया था कि IPO की लिस्टिंग के बाद क्यों शेयरों में लगातार गिरावट रही। उन्होंने कहा कि बाजार के बहुत ज्यादा उथलपुथल के कारण Paytm के शेयरों में बिकवाली आई थी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग नवंबर 2021 में 2150 रुपए पर हुई थी। हालांकि तब से अब तक Paytm के शेयर 60% से ज्यादा टूट चुके हैं।

क्या है तेजी की वजह?


मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि Paytm के शेयरों में तेजी की कोई फंडामेटल या बुनियादी वजह नहीं है। ऐसे में निचले लेवल से बाउंस बैक के बाद ही निवेशक Paytm के शेयरों में पैसा लगाएं।

जबकि टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि चार्ट पर Paytm के शेयरों में अपट्रेंड नजर आ रहा है। इसके शेयरों का फ्रेश ब्रेक आउट 750 रुपए पर नजर आ रहा है।

Rocket Share : एक साल में 195% चढ़ा शेयर, विजय केडिया ने बढ़ाई हिस्सेदारी, क्या हो आपकी स्ट्रैटजी

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Paytm के शेयरों ने 620 रुपए का लेवल पार करके 700 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसका नया ब्रेकआउट 750 रुपए पर है। अगर कंपनी के शेयर 645 रुपए से ऊपर ट्रेड करने में कामयाब रहते हैं तो अगले तीन-चार सत्र में ये 750 रुपए का लेवल हासिल कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म में अगर Paytm 750 रुपए का लेवल पार लेता है तो 900 रुपए तक जा सकता है। लेकिन शॉर्ट टर्म में इसका सपोर्ट लेवल 645 रुपए है।

अगर आपके पास Paytm के शेयर हैं और अभी तक आप निकल नहीं पाए हैं तो कंपनी के नतीजों का इंतजार कीजिए। बेहतर नतीजे आने पर शेयरों में तेजी आ सकती है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।