Paytm के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट का इस्तीफा, क्या कंपनी में होने वाला है Layoff?

अपनी फाइलिंग में पेटीएम ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स निराधार हैं और गलत तरीके से कंपनी की परिचालन और रणनीतिक योजना को दर्शाति हैं फाइलिंग के अनुसार पेटीएम वर्तमान में अपनी एनुअल अप्रैजल प्रक्रिया में लगा हुआ है

अपडेटेड Mar 24, 2024 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement
पेटीएम की ओर से छंटनी की खबरों का खंडन किया गया है।

Paytm News: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर हुए हालिया एक्शन के बाद लोगों के मन में पेटीएम को लेकर काफी सवाल बने हुए हैं। इस बीच पेटीएम (Paytm) से एक बड़े पद पर इस्तीफा हुआ है। दरअसल, One97 Communications Ltd (OCL) की ओर से हाल ही में बताया गया था कि पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद से प्रवीण शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। प्रवीण शर्मा ने गूगल में नई संभावनाओं के लिए पेटीएम को अलविदा कहा है। 23 मार्च को प्रवीण शर्मा ने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - बिजनेस के पद से इस्तीफा दिया है।

ऑफ की खबरों का भी खंडन

जानकारी देते हुए कहा गया कि शर्मा पेटीएम में शामिल होने से पहले भारत और APAC क्षेत्र को कवर करते हुए Google में लीडरशिप की भूमिकाओं में नौ साल बिताए हैं। इसके साथ ही पेटीएम ने लेऑफ की खबरों का भी खंडन किया। दरअसल, ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि पेटीएम अपनी वर्कफोर्स में से 20-25 फीसदी लोगों की छंटनी कर सकता है।


निराधार रिपोर्ट्स

अपनी फाइलिंग में पेटीएम ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स निराधार हैं और गलत तरीके से कंपनी की परिचालन और रणनीतिक योजना को दर्शाति हैं। फाइलिंग के अनुसार पेटीएम वर्तमान में अपनी एनुअल अप्रैजल प्रक्रिया में लगा हुआ है, जो एक नियमित संगठनात्मक प्रैक्टिस है जिसका उद्देश्य टीम के प्रदर्शन का आंकलन करना और उसे बढ़ावा देना है। यह छंटनी का संकेत नहीं है।

डिजिटल भुगतान

कंपनी ने साफ किया है कि Restructuring Efforts और Performance Related Adjustments को गलत तरीके से छंटनी समझा गया है। फाइलिंग में कहा गया है कि पेटीएम अपने कार्यबल की स्थिरता से समझौता किए बिना विकास और परिचालन दक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आश्वस्त करता है।  कंपनी का कहना है कि पेटीएम भारत में डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवाओं के परिदृश्य का नेतृत्व करने, निराधार छंटनी की अटकलों के बीच इनोवेशन, कस्टमर सर्विस और टीम डेवलपमेंट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के अपने मिशन के लिए समर्पित है।

डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 24, 2024 10:07 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।