आज खबरों के दम पर कई शेयरों में जोरदार ऐक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित और बेहतर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज रहेंगे खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
आज खबरों के दम पर कई शेयरों में जोरदार ऐक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित और बेहतर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज रहेंगे खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
खबर हैं, रखें नजर
Pennar Industries पर फोकस
इंजीनियरिंग प्रोड्क्ट एंड सॉल्यूशंस कंपनी को स्टील, ट्यूब और रेलवे सहित कई वर्टिकल के तहत 851 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर्स के अगली दो तिमाहियों में क्रियान्वित होने की उम्मीद है।
Hindustan Unilever पर फोकस
FMCG लीडर ने 60.4 करोड़ रुपये में अन्नपूर्णा और कैप्टन कुक ब्रांड के तहत अपने आटा और नमक कारोबार की बिक्री के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों ब्रांड उमा ग्लोबल फूड्स पीटीई लिमिटेड और उमा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को बेचे जा रहे हैं.
फोकस में LUMAX AUTOTECH
IAC ग्रुप से IAC इंटरनेशनल में हिस्सा खरीदने की योजना है। IAC इंटरनेशनल में 75% हिस्सा 587 करोड़ में खरीदेगी। कैश और कर्ज के जरिए डील होगी । कंपनी ऑटो कंपनियों को इंटिरियर सिस्टम, कंपोनेंट सप्लाई करती है। कंपनी के M&M, मारुति, फोक्सवैगन, VECV जैसे बड़े ग्राहक है। IAC India डिजाइनिंग और इंजीनियरिंग की सर्विस देती है ।
फोकस में सिप्ला
US FDA ने फार्मा कंपनी की पीथमपुर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को 8 आपत्तियां जारी की हैं। US FDA ने 6 से 17 फरवरी, 2023 के दौरान फ्लांट का निरीक्षण किया था। US FDA के एक्शन से Inhaler Advair के जेनेरिक में देरी संभव है। गोवा यूनिट से कैंसर दवा Abraxane के लॉन्च में देरी संभव है। अब FY25 में कंपनी Abraxane दवा लॉन्च कर सकती है।
फोकस में सन फार्मा
कंपनी ने दो मेडिकल डिवाइस कंपनियों में माइनॉरिटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एग्रीमेंट किया है। कंपनी डिजिटल डायग्नोस्टिक डिवाइस कंपनी अगात्सा सॉफ्टवेयर में 26.09 फीसदी इक्विटी और 27.39 फीसदी इक्विटी रेमिडियो इनोवेटिव सॉल्यूशंस में लेगी। ये डील 30 करोड़ में होगी।
फोकस में यूनाइटेड ब्रुवरीज
कंपनी के MD & CEO ऋषि पार्डल ने इस्तीफा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने CCI के 752 करोड़ रुपये के पेनाल्टी पर रोक लगाई है। बता दें कि कार्टलाइजेशन के आरोप में 2021 में पेनाल्टी लगाई थी । दिसंबर 2022 में NCLAT पेनाल्टी के भुगतान का आदेश दिया था।
CRISIL पर फोकस
रेटिंग एजेंसी ने दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में अपने कंसोलिडेट मुनाफे में 6.3 प्रतिशत की गिरावट गिरावट दर्ज की है। इसी तिमाही में कंपनी का कंसो आय 16.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 822.3 करोड़ रुपये हो गई।
फोकस में KEC International
इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी प्रमुख को अपने सिविल, केबल और ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट के तहत 3,023 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।
फोकस में मैक्स वेंचर
सब्सिडियरी मैक्स इस्टेट के जरिए रेजिडेंशियल कारोबार में एंट्री
गुरुग्राम में JV के जरिए 2.4 मिलियन sqft एरिया डेवलप करेगी। प्रोजेक्ट की कॉस्ट करीब 3,200 करोड़ संभव है।
फोकस में PNC Infratech
कंपनी की सब्सडियरी कंपनी सोनौली गोरखपुर हाईवे प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में हाईब्रिड एन्यूटी मोड पर NH-29E के सोनौली-गोरखपुर सेगमेंट को चार लेन का बनाने के लिए फाइनेंशियल क्लोजर हासिल किया है। परियोजना की बोली लागत 1,458 करोड़ रुपये है और रोड प्रोडक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन पीरियड 730 दिन है।
Dilip Buildcon पर फोकस
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जॉइंट वेंचर दिलीप बिल्डकॉन- स्काईवे इंफ्राप्रोजेक्ट्स के माध्यम से को रीवा बाणसागर मल्टी विलेज स्कीम के लिए मध्य प्रदेश सरकार से लेटर ऑफ एक्सेपटेंस मिला है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।