Credit Cards

Persistent Systems के शेयरों में 5% की शानदार तेजी, कंपनी ने लॉन्च किया AI-संचालित कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन

Persistent Systems share price: ContractAssIst कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट सुविधाएं प्रदान करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम का लाभ उठाएगा। यह सॉल्यूशन Azure AI पर बेस्ड है, जो डेटा मैनेजमेंट, तेज सर्च क्षमताएं, और कंप्लायंस सुनिश्चित करता है

अपडेटेड Jan 15, 2025 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
Persistent Systems के शेयरों में आज 15 जनवरी को 5 फीसदी तक की शानदार तेजी आई है।

Persistent Systems share: पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में आज 15 जनवरी को 5 फीसदी तक की शानदार तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.29 फीसदी की बढ़त के साथ 6144.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने ContractAssIst लॉन्च किया, जो कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी में डेवलप एक AI-पॉवर्ड कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 95755 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 6,788.80 रुपये और 52-वीक लो 3,232.60 रुपये है।

ContractAssIst में क्या है खास

ContractAssIst कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट सुविधाएं प्रदान करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम का लाभ उठाएगा। यह सॉल्यूशन Azure AI पर बेस्ड है, जो डेटा मैनेजमेंट, तेज सर्च क्षमताएं, और कंप्लायंस सुनिश्चित करता है। ContractAssIst को Microsoft 365 Copilot और Microsoft Teams के साथ इंटीग्रेट किया गया है, जिससे रियल-टाइम सहयोग और AI-संचालित डिसीजन सपोर्ट की सुविधाएं मिलती हैं।


एडवांस मॉडल जैसे GPT-3.5 और GPT-4, Azure OpenAI सर्विस के माध्यम से ContractAssIst में अहम भूमिका निभाते हैं। ये मॉडल नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग का उपयोग करके कॉन्ट्रैक्ट एनालिसिस की गुणवत्ता में सुधार करते हैं।

Persistent के CEO का बयान

पर्सिस्टेंट के CEO और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संदीप कालरा ने कहा, "पर्सिस्टेंट में हमारा AI-संचालित, प्लेटफॉर्म-बेस्ड एप्रोच प्रैक्टिकल, स्केलेबल सॉल्यूशन के साथ कॉम्प्लेक्स एंटरप्राइज चुनौतियों का समाधान करने के लिए अहम है। ContractAssIst, जिसे Microsoft के साथ मिलकर विकसित किया गया है, यह दिखाता है कि हम कैसे इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज का उपयोग करके पारंपरिक मैन्युअल रूप से किए जाने वाले कार्यों, जैसे कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट, को AI की मदद से बदल रहे हैं।"

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।