Pharma Stocks : ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स (GlaxoSmithKline Pharmaceuticals) के शेयरों में 10 जनवरी को प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट के साथ मजबूत कारोबार होते दिख रहा है। बीएसई पर ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा के शेयर वॉल्यूम में 1.07 गुना से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है और ये 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर कारोबार कर रहा है। ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा के शेयरों ने बुधवार के कारोबारी सत्र में एक नई ऊंचाई हासिल की थी। कल 10 जनवरी को यह स्टॉक 2201.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 2024 में अब तक इस शेयर में 15.82 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
निफ्टी रियल्टी के बाद निफ्टी फार्मा 2024 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टोरल इंडेक्स रहा
निफ्टी रियल्टी इंडेक्स के बाद निफ्टी फार्मा 2024 में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टोरल इंडेक्स रहा है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2024 में अब तक 10 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में इसी अवधि में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
गौरतलब है कि 2023 में इक्विटी बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, 2024 एक घटनाओं से भरा साल रहने वाला है। जिसमें राष्ट्रीय चुनाव वर्ष की सबसे बड़ी घटना है। ऐसे में 2024 के आउटलुक को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स एकमत नहीं हैं।
भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। इसके अगले 5 सालों में वैश्विक अर्थव्यवस्था की तुलना में दोगुनी दर से ग्रोथ करने की उम्मीद है। हालांकि कुछ ऐसे मार्केट एक्सपर्ट्स भी हैं जो भारतीय बाजारों के महंगे वैल्यूएशन और इसमें दिख रहे फुलाव पर चिंता जता रहे हैं।
वोलेटाइल ग्लोबल माहौल में फार्मा जैसे डिफेंसिव सेक्टर पर रहेगा फोकस
डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) जनवरी में बिकवाली के मोड में दिखे हैं। वर्ष 2024 में चिंताजनक जियोपोलिटिकल स्थिति के चलते बाजार के वोलेटाइल रहने की आशंका है। आमतौर पर ऐसे माहौल में निवेशक डिफेंसिव शेयरों की तरफ रुख करते दिखते हैं। फार्मा स्टॉक को डेफेंसिव स्टॉक्स माना जाता है। फार्मा शेयरों का वैल्यूएशन भी अभी अच्छा दिख रहा है। पिछले एक साल में निफ्टी फार्मा 35 फीसदी बढ़ा है जबकि इसी अवधि में निफ्टी में 20 फीसदी से थोड़ा ज्यादा बढ़त हुई है। हालांकि, निफ्टी फार्मा ने निफ्टी रियल्टी, निफ्टी ऑटो और निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है।
फार्मा सेक्टर के डिफेंसिव नेचर और मजबूत तकनीकी स्थिति के देखते हुए ग्लैक्सस्मिथक्लाइन फार्मा में 2024 में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। आरएसआई (सिंपल मूविंग एवरेज),एमएसीडी (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस/डाइवर्जेंस) और स्टॉकैस्टिक जैसे मोमेंटम इंडीकेटर भी स्टॉक में तेजी के संकेत दे रहे हैं। इसके साथ ही स्टॉक 10 एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) और 20 एसएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। 2024 की शुरुआत से भी स्टॉक में भारी डिलीवरी वॉल्यूम देखने को मिला है।
इस साल के पहले दिन ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा के शेयरों में निर्णायक मल्टीईयर ब्रेकआउट देखने को मिला था। इस तेजी से निवेशकों का ध्यान ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन की ओर आकर्षित हुआ।
शॉर्ट से मीडियम टर्म में फार्मा में रहेगी तेजी
दूसरे फार्मा शेयरों की बात करें तो साल 2024 के पहले 10 दिनों में बायोकॉन, एबॉट इंडिया और ल्यूपिन हैं में भी जोरदार तेजी आई है। इस अवधि में इन शेयरों में क्रमशः 12 फीसदी, 7 फीसदी और 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। ये फार्मा शेयर शॉर्ट से मीडियम टर्म में तेजी के मूड में रहेंगे।