Pharma stocks : फार्मा और डायग्नोस्टिक कंपनियों के शेयरों में 22 दिसंबर को 8 फीसद तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। इनमें से कई शेयर यह अपने 52-वीक हाई पर पहुंचते दिखे। इन शेयरों में ये तेजी कोविड मामलों की बढ़त के बीच आई ह। भारत में 22 दिसंबर को जेएन.1 नामक नाम कोविड वैरिएंट के 640 संक्रमण दर्ज किए गए, जिससे इसके कुल सक्रिय मामले 2,997 हो गए। आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 52-हफ्ते के उच्चतम 16,500.90 पर पहुंच गया।
पीरामल फार्मा का शेयर बीएसई पर 8 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर 140.20 रुपये पर पहुंच गया। यह अब तक 16 फीसदी बढ़ चुका है, जो काफी हद तक बेंचमार्क सेंसेक्स के मुताबिक है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर 'buy' रेटिंग के साथ कवरेज फिर से शुरू किया है और इस टारगेट प्राइस 180 रुपये तय किया है।
एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयर भी 8 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 52 हफ्ते के हाई 5,193.75 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी द्वारा यह घोषणा करने के एक दिन बाद आई है कि वह जनवरी 2024 में ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, जिसे एनहर्टू भी कहा जाता है, लॉन्च करेगी। इस दवा का इस्तेमाल एचईआर2 पॉजिटिव स्तन कैंसर के इलाज में किया जाता है।
एनएसई पर जेबी केमिकल्स और फार्मा के शेयर लगभग 7 फीसदी बढ़कर 52-वीक हाई 1,608.90 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर ग्लैंड फार्मा के शेयर भी 5 फीसदी बढ़कर 52-सप्ताह के हाई 1,948.00 रुपये पर पहुंच गए।
डिविज लैबोरेटरीज, नैटको फार्मा, ग्लेनमार्क फार्मा और डॉ. रेड्डीज में भी इंट्राडे में 3 फीसदी तक की तेजी आई। ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा, फाइजर, अल्केम लेबोरेटरीज और अरबिंदो फार्मा को छोड़कर, निफ्टी फार्मा इंडेक्स के सभी शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
फार्मास्युटिकल शेयरों में 2023 में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इस दौरान निफ्टी फार्मा इंडेक्स में सालाना आधार पर 30 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। अकेले इस तिमाही में 70 फीसदी से ज्यादा फार्मा शेयरों ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
एंजेल वन के अमर देव सिंह का कहना है कि फार्मा सेक्टर कुछ डिफेंसिव सेक्टरों में से एक है और इसमें निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ रही है, क्योंकि कोविड-19 के बारे में चिंताएं जोर पकड़ रही हैं। इसके अलावा, बड़ी संख्या में निवेशक अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करने के लिए फार्मा सेक्टर में निवेश कर रहे हैं। जिससे सेक्टर की रैली को ईंधन मिल रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।