Credit Cards

Top 5 Pharma stocks: 2025 में इन 5 फार्मा शेयरों में मौका, हो सकती है मोटी कमाई

Pharma stocks: अस्पताल बिजनेस के लिए मोतीलाल ओसवाल वेल्थ ने कहा कि उसे उम्मीद है कि बेड की संख्या बढ़ने, ऑक्यूपेंसी में वृद्धि और रीअलाइजेशन में सुधार के कारण प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा। अगर आप नए साल यानी 2025 में फार्मा सेक्टर की बेहतर कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए ब्रोकरेज ने 5 स्टॉक्स सुझाए हैं

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 11:26 PM
Story continues below Advertisement
मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने एक नोट में लिखा है कि भारत की फार्मा इंडस्ट्री वित्तीय वर्ष 2026 में 9% से 11% की दर से बढ़ने की संभावना है।

Pharma stocks: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने एक नोट में लिखा है कि भारत की फार्मा इंडस्ट्री वित्तीय वर्ष 2026 में 9% से 11% की दर से बढ़ने की संभावना है। यह जानकारी CRISIL की एक रिपोर्ट के आधार पर दी गई है। यह ग्रोथ घरेलू बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी और नए लॉन्च और रेगुलेटेड मार्केट्स से निर्यात मांग में वृद्धि के कारण होगी। सरकार ने मेक-इन-इंडिया को बढ़ावा देने के लिए फार्मा उद्योग के लिए एक PLI स्कीम भी शुरू की है। इस स्कीम के तहत लगभग 18% से 20% तक आयातित दवाओं का उत्पादन अब भारत में ही किया जा सकेगा।

अस्पताल बिजनेस के लिए मोतीलाल ओसवाल वेल्थ ने कहा कि उसे उम्मीद है कि बेड की संख्या बढ़ने, ऑक्यूपेंसी में वृद्धि और रीअलाइजेशन में सुधार के कारण प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा। अगर आप नए साल यानी 2025 में फार्मा सेक्टर की बेहतर कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए ब्रोकरेज ने 5 स्टॉक्स सुझाए हैं।

Mankind Pharma


यह स्टॉक अपने Rx-प्रिस्क्रिप्शन बिजनेस में इंडस्ट्री की तुलना में बेहतर ग्रोथ रेट बनाए रखने में सफल हो रहा है। कंपनी के पास एक खास और फोकस्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है, जो इसे कंपटीशन में बढ़त देता है। इसके साथ ही कंपनी की क्रॉनिक थैरेपी में मजबूत पकड़ भी है। ब्रोकरेज को मैनकाइंड फार्मा के शेयरों में करीब 10% की तेजी की उम्मीद है। इसके लिए ₹3,140 का प्राइस टारगेट दिया गया है।

Max Healthcare

मैक्स हेल्थकेयर की ब्राउनफील्ड, ग्रीनफील्ड और इनऑर्गैनिक एक्सपेंशन रणनीति से रेवेन्यू में तेज ग्रोथ की उम्मीद है। यह रणनीति नए बेड्स (hospital beds) के लिए EBITDA ब्रेक-ईवन को तेजी से हासिल करने में मदद करेगी, जिससे ऑपरेटिंग लीवरेज के अधिक फायदे मिलेंगे। मोतीलाल ओसवाल ने मैक्स हेल्थकेयर के लिए ₹1380 के प्राइस टारगेट के साथ 21% संभावित तेजी की उम्मीद जताई है।

Lupin

इस दवा निर्माता कंपनी ने अपनी कमाई में सुधार दिखाना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अमेरिकी जेनरिक सेगमेंट में खास प्रोडक्ट्स को शामिल किया है। इसके साथ ही कंपनी को घरेलू फॉर्मुलेशन बिजनेस और यूरोप और अन्य विकासशील बाजारों में प्रोडक्ट लॉन्च से फायदा हो रहा है। मोतीलाल ओसवाल को ल्यूपिन में कोई खास उछाल नहीं दिख रहा है, क्योंकि इसने स्टॉक पर ₹2210 का टारगेट प्राइस रखा है। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि 2024 में अब तक स्टॉक 66% रिटर्न दे चुका है।

IPCA Labs

कंपनी अगले दो से तीन वर्षों में अपनी मजबूत अर्निंग मोमेंटम को बनाए रखने के लिए कई मोर्चों पर काम कर रही है। कंपनी को यूएस मार्केट में प्रोडक्ट्स को फिर से लॉन्च करने से कमाई में तेजी आने की उम्मीद है। इसके साथ ही नए प्रोडक्ट लॉन्च से भी फायदा होने की उम्मीद जताई गई है। मोतीलाल ओसवाल ने ₹1930 के टारगेट प्राइस के साथ इस शेयर में 23 फीसदी की संभावित बढ़त का अनुमान लगाया है।

Piramal Pharma

MOSL वेल्थ का मानना ​​है कि उद्योग स्तर पर CDMO के मोर्चे पर बढ़ी हुई इंक्वायरी के कारण पिरामल फार्मा अपनी अलग-अलग क्षमताओं से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में ₹56 करोड़ से वित्त वर्ष 2026 में पिरामल फार्मा का नेट प्रॉफिट बढ़कर ₹700 करोड़ हो जाएगा। मोतीलाल ओसवाल ने ₹310 के टारगेट के साथ पिरामल फार्मा के लिए 20 फीसदी संभावित उछाल की उम्मीद की है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।