PhysicsWallah Share Price: सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर फिजिक्सवाला के शेयर रॉकेट बन गए। घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के बाद से कंपनी ने पहली बार कारोबारी नतीजे जारी किए थे। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 70% और रेवेन्यू 26% बढ़ा तो निवेशक चहक उठे। इस शानदार रिजल्ट पर फिजिक्सवाला के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी 5% से अधिक उछल पड़े। हालांकि मुनाफावसूली के चलते शेयरों की अधिकतर तेजी खत्म हो गई। फिलहाल बीएसई पर यह 0.47% की बढ़त के साथ ₹139.20 पर है। इंट्रा-डे में यह 5.16% उछलकर ₹145.70 तक पहुंच गया था।
PhysicsWallah के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?
चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 फिजिक्सवाला के लिए धमाकेदार रही। सितंबर तिमाही में फिजिक्सवाला का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 70% उछलकर ₹69.7 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी को झटका लगा। जून 2025 तिमाही में इसे ₹127 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो सालाना आधार पर यह 26% उछलकर ₹1,051.2 करोड़ पर पहुंच गया। जून तिमाही में इसे ₹1,847.1 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ था। कंपनी का टोटल खर्च सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 25% बढ़कर ₹999.6 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन जून तिमाही में ₹1,054.2 करोड़ के खर्च से यह कम रहा। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार दिखा। इसका एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन सालाना आधार पर ऑपरेटिंग लेवरेज के सपोर्ट पर 23% से सुधरकर 26% पर पहुंच गया। वहीं नेट प्रॉफिट मार्जिन 5% से 7% पर पहुंच गया।
इसके यूजर बेस की बात करें तो इस वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में कंपनी का यूजर बेस सालाना आधार पर 29% बढ़कर 36.2 लाख पर पहुंच गया। इस दौरान ऑनलाइन पेड यूजर्स 26.8 लाख से बढ़कर 32.2 लाख पर पहुंचा तो ऑफलाइन इनरोलमेंट्स भी 3.1 लाख से 4 लाख पर पहुंच गया। फिजिक्सवाला अपने ऑफलाइन फुटप्रिंट को लगातार बढ़ा रही है और सितंबर 2025 छमाही में इसके सेंटर्स की संख्या सालाना आधार पर 186 से बढ़कर 314 पर पहुंच गई। इसके नेटवर्क में 117 फिजिक्सवाला विद्यापीठ सेंटर्स, 75 फिजिक्सवाला पाठशाला सेंटर्स, फिजिक्सवाला के 53 अन्स सेंटर्स और 69 सब्सिडरी सेंटर्स हैं। एंप्लॉयीज और कंसल्टेंट्स को मिलाकर इसकी फैकल्टी स्ट्रेंथ 6643 है। अब इसके यूजर एंगेजमेंट की बात करें तो डेली एवरेज यूजर्स 35 लाख और औसतन एंगेजमेंट टाइम 103 मिनट्स का रहा। इसकी सोशल मीडिया कम्युनिटी भी अब 12.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स के पार पहुंच गई।
अब तक कैसा रहा शेयरों का सफर?
फिजिक्सवाला के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में 18 नवंबर को एंट्री हुई थी। इसके ₹3,480 करोड़ के आईपीओ के तहत निवेशकों को ₹109 के भाव पर शेयर जारी हुए थे जिसकी मार्केट में करीब 35% प्रीमियम पर एंट्री हुई थी। लिस्टिंग के ही दिन यानी 18 दिसंबर 2025 को इसके शेयर ₹162.05 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। इस हाई से दो ही दिन बाद 25.23% टूटकर 20 नवंबर को यह ₹121.15 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।