Diwali Stock Picks 2025: दिवाली के मौके पर निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। ब्रोकरेज फर्म PL कैपिटल की टेक्निकल रिसर्च टीम ने संवत 2082 के लिए आठ ऐसे शेयर चुने हैं, जिनमें 20% से लेकर 50% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में अनंत राज, एचबीएल इंजीनियरिंग, हिंदुस्तान कॉपर, स्विगी, टीवीएस मोटर, वीए टेक वाबाग, हाई-टेक पाइप्स और वी-मार्ट रिटेल शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों को उनके टेक्निकल चार्ट पर मजबूती के आधार पर चुना गया है और इनमें आगे और तेजी की संभावना है।