Get App

Diwali Stock Picks 2025: पीएल कैपिटल ने चुने 8 दमदार शेयर, मिल सकता है 50% तक रिटर्न

Diwali Stock Picks 2025: दिवाली के मौके पर निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। ब्रोकरेज फर्म PL कैपिटल की टेक्निकल रिसर्च टीम ने संवत 2082 के लिए आठ ऐसे शेयर चुने हैं, जिनमें 20% से लेकर 50% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में अनंत राज, एचबीएल इंजीनियरिंग, हिंदुस्तान कॉपर, स्विगी, टीवीएस मोटर, वीए टेक वाबाग, हाई-टेक पाइप्स और वी-मार्ट रिटेल शामिल हैं

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 9:44 AM
Diwali Stock Picks 2025: पीएल कैपिटल ने चुने 8 दमदार शेयर, मिल सकता है 50% तक रिटर्न
Diwali Stock Picks 2025: ब्रोकरेज फर्म PL कैपिटल ने अनंत राज के शेयरों में 58% तक की तेजी का अनुमान जताया है

Diwali Stock Picks 2025: दिवाली के मौके पर निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। ब्रोकरेज फर्म PL कैपिटल की टेक्निकल रिसर्च टीम ने संवत 2082 के लिए आठ ऐसे शेयर चुने हैं, जिनमें 20% से लेकर 50% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में अनंत राज, एचबीएल इंजीनियरिंग, हिंदुस्तान कॉपर, स्विगी, टीवीएस मोटर, वीए टेक वाबाग, हाई-टेक पाइप्स और वी-मार्ट रिटेल शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों को उनके टेक्निकल चार्ट पर मजबूती के आधार पर चुना गया है और इनमें आगे और तेजी की संभावना है।

1. अनंत राज (Anant Raj)

पीएल कैपिटल के मुताबिक, अनंत राज के शेयरों में वॉल्यूम के साथ तेज उछाल देखने को मिला है और स्टॉक मजबूत कंसॉलिडेशन फेज में है। इसके RSI में सुधार के संकेत हैं, जिससे इसके 1,100 रुपये के टारगेट प्राइस तक जाने की उम्मीद है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 58% तक की तेजी का संकेत। वहीं इसके लिए स्टॉप लॉस 645 रुपये पर लगाने की सलाह दी गई है।

2. एचबीएल इंजीनियरिंग (HBL Engineering)

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एक छोटे करेक्शन फेज के बाद HBL इंजीनियरिंग के शेयर ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। स्टॉक अपने राइजिंग चैनल पैटर्न के ऊपरी छोर पर ट्रेड कर रहा है। RSI पॉजिटिव दिशा में बढ़ रहा है। PL कैपिटल का अनुमान है कि यह शेयर ₹1,250 तक जा सकता है, जो मौजूदा स्तर से लगभग 43% तेजी का अनुमान है। वहीं स्टॉप लॉस 780 रुपये पर लगान की सलाह दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें