PN Gadgil Jewellers के शेयर में लगा अपर सर्किट, दो ट्रेडिंग सेशन में भरी 16% की उड़ान

PN Gadgil Jewellers Share Price: बीएसई पर शेयर का अब तक का हाई 843.80 रुपये और एनएसई पर 848 रुपये है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का 1,100 करोड़ रुपये का IPO 59.41 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 154.34 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Sep 23, 2024 पर 3:14 PM
Story continues below Advertisement
PN Gadgil Jewellers का मार्केट कैप 11000 करोड़ रुपये के आसपास है।

PN Gadgil Jewellers Stock Price: ज्वैलरी सेक्टर की हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयर ने 23 सितंबर को निवेशकों को जमकर फायदा कराया। अच्छी खरीद से शेयर की कीमत 10 प्रतिशत उछली और अपर सर्किट लग गया। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले दो कारोबारी सत्रों में शेयर करीब 16 प्रतिशत मजबूत हुआ है। दरअसल कंपनी ने एक्सपेंशन प्लान से पर्दा उठाया है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स ने हर नवरात्रि पर एक नया स्टोर खोलने की योजना बनाई है।

शेयर बीएसई पर 23 सितंबर को सुबह बढ़त के साथ 746.45 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत उछला और 806.45 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। शेयर 17 सितंबर को बीएसई पर लगभग 74 प्रतिशत और एनएसई पर 63 प्रतिशत से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंड डे पर शेयर का क्लोजिंग प्राइस बीएसई पर 792.8 और एनएसई पर 793.30 रुपये था।

59.41 गुना भरा था IPO


PN Gadgil Jewellers का मार्केट कैप 11000 करोड़ रुपये के आसपास है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का 1,100 करोड़ रुपये का आईपीओ 59.41 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए और 250 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहा। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 136.85 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 56.08 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 16.58 गुना भरा।

Bajaj Healthcare के शेयर में दिखी 7% तक तेजी, यूरोप की कंपनी के साथ एक एग्रीमेंट ने भरा जोश

PNG ब्रांड नेम के तहत प्रोडक्ट्स की बिक्री

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के प्रमोटर सौरभ विद्याधर गाडगिल, राधिका सौरभ गाडगिल और SVG बिजनेस ट्रस्ट हैं। 13 सितंबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास कंपनी में 83.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स PNG ब्रांड नेम के तहत गोल्ड, सिल्वर, प्लेटिनम और डायमंड ज्वैलरी समेत महंगे मेटल/ज्वैलरी प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 34 प्रतिशत बढ़कर 6,119.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले यह 4,559.31 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध मुनाफा 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 154.34 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 93.7 करोड़ रुपये था।

Hind Rectifiers को रेलवे से मिला ₹200 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में 5% तेजी; लगा अपर सर्किट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Sep 23, 2024 3:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।