Stock Tips: पांच दिन में 16% उछले इस हाउसिंग कंपनी के शेयर, अभी 29% और चढ़ेगा भाव, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

Stock Tips: इस दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयरो में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा। हालांकि पिछले एक हफ्ते से इसमें तेजी है और पांच कारोबारी दिनों में यह 16 फीसदी मजबूत हुआ है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले के मुताबिक अभी यह 29 फीसदी और चढ़ सकता है। जानिए ब्रोकरेज इस पर दांव क्यों लगा रही है और टारगेट प्राइस क्या है

अपडेटेड Apr 03, 2023 पर 5:10 PM
Story continues below Advertisement
PNB Housing Finance के शेयर पिछले साल 12 नई 2023 को 312 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद 10 महीने में यह 110 फीसदी उछलकर 9 मार्च 2023 को 654.25 रुपये पर पहुंच गया जो एक साल का ऊंचा स्तर है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Tips: दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी PNB Housing Finance के शेयरो में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा। पिछले एक हफ्ते से ही इसमें तेजी है और पांच कारोबारी दिनों में यह करीब 16 फीसदी मजबूत हुआ है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले के मुताबिक अभी भी इसमें तेजी का दम बचा हुआ है और मौजूदा लेवल से यह 29 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर आज बीएसई पर 5.53 फीसदी के उछाल के साथ 541.80 रुपये (PNB Housing Finance Share Price) पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज स्टैनले (Morgan Stanley) ने इसकी ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है।

    PNB Housing Finance पर क्यों लगाया ब्रोकरेज ने दांव

    ब्रोकरजे फर्म मॉर्गन स्टैनले ने इसके शेयरों पर राइट इश्यू के चलते दांव लगाया है। कंपनी के बोर्ड ने 275 रुपये के भाव पर 2500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 9.06 करोड़ शेयरों के राइट इश्यू की मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने इसके लिए 29:54 का रेश्यो फिक्स किया है यानी कि इसके तहत एलिजिबल शेयरहोल्डर को 54 यूनिट्स पर 29 इक्विटी शेयर मिलेंगे। रिकॉर्ड डेट 5 अप्रैल फिक्स किया गया है और यह इश्यू 13-27 अप्रैल तक खुला रहेगा। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इससे कंपनी को फंडिंग की लागत कम करने में मदद मिलेगी।


    Multibagger Stock: सिर्फ जूता-चप्पल ही नहीं, शेयर भी हैं मजबूत इस कंपनी के, 10 साल में बना दिया करोड़पति, अब भी तेजी का दम

    शेयरों का क्या हाल है

    पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर पिछले साल 12 नई 2023 को 312 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद 10 महीने में यह 110 फीसदी उछलकर 9 मार्च 2023 को 654.25 रुपये पर पहुंच गया जो एक साल का ऊंचा स्तर है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और एक महीने से कम समय में यह फिलहाल 17 फीसदी डिस्काउंट पर है। पिछले हफ्ते से इसमें तेजी लौटी है और पांच कारोबारी दिनों में यह 16 फीसदी चढ़ा है। अब आगे भी तेजी का रुझान है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Apr 03, 2023 5:09 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।