Multibagger Stock: जूते-चप्पल के मामले में बाटा (Bata India) जाना-पहचाना नाम है। इसके प्रोडक्ट्स काफी मजबूत माने जाते हैं जो लंबे समय तक चलते हैं। शेयरों के मामले में भी यह बात सही दिख रही है क्योंकि दस साल में इसने महज 88 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस साल इसके शेयरों में कमजोरी तो है और यह करीब 14 फीसदी कमजोर हुआ है लेकिन कंपनी की कारोबारी स्थिति और इसके आगे की स्ट्रैटजी को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म इस पर अभी भी दांव लगा रहे हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 14 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.53 फीसदी के उछाल के साथ 1426.45 रुपये (Bata Share Price) पर बंद हुआ है।
Bata पर एक्सपर्ट्स क्यों बना रहे दांव
बाटा जूता-चप्पल के मामले में देश की सबसे बड़ी रिटेलर है। दिसंबर 2022 तिमाही में इसके दो हजार से अधिक रिटेल स्टोर्स हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2022 में इसका प्रीमियम मिक्स एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) 13 फीसदी सुधरकर 772 रुपये पर पहुंच गया जिसके दम पर इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़ गया। महंगाई और जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी ने इसकी बिक्री पर असर डाला है और इसमें धीरे-धीरे सुधार के आसार दिख रहे हैं।
कमजोर मांग को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास ने इसकी रेटिंग को खरीदारी से डाउनग्रेड कर अकम्यूलेट कर दिया है और टारगेट प्राइस भी 2155 रुपये से कम कर 1620 रुपये कर दिया है। कंपनी के कारोबार की बात करें तो बाटा ने 2024 तक 550 फ्रेंचाइजी का लक्ष्य रखा है जो अभी 330 नगरों में 392 फ्रेंचाइजी तक है। इसके अलावा स्टोर इनोवेशन, पोर्टफोलियो कैजुएलाइजेशन और डिस्ट्रीब्यूशन विस्तार से वॉल्यूम को सपोर्ट मिलेगा। वहीं सप्लाई चेम में सुधार और एसेट लाइट रिटेल में विस्ता से इसका मार्जिन बढ़ेगा।
10 साल में ही 88 हजार पर बना दिया करोड़पति
बाटा इंडिया के शेयर 4 अप्रैल 2003 को महज 12.53 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 11285 फीसदी ऊपर 1426.45 रुपये के भाव पर है यानी कि बाटा ने निवेशकों को 88 हजार रुपये के निवेश पर 10 साल में ही करोड़पति बना दिया है। अगर कम टाइम फ्रेम यानी एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 5 अप्रैल 2022 को एक साल के हाई 2040 रुपये पर थे। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और 11 महीने में यह 32 फीसदी टूटकर 20 मार्च 2023 को 1380.85 रुपये पर आ गया जो एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से फिलहाल यह तीन फीसदी से रिकवर हो चुका है लेकिन एक साल के हाई से अभी भी यह 30 फीसदी ऊपर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।