हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के अच्छे दिन लौट रहे हैं। इसका फायदा पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को मिलता दिख रहा है। यह हाउसिंग लोन देने वाली देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इसे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का सपोर्ट हासिल है। इसमें पीएनबी की 28 फीसदी हिस्सेदारी है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को पीएनबी के व्यापक ब्रांच नेटवर्क का फायदा मिलता है। खासकर पीएनबी के ब्रांच के जरिए इसकी पहुंच देश के दूरदराज तक के इलाकों में है।
