Get App

PNB Housing Finance: बीते एक साल में स्टॉक 40% उछला, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?

पीएनबी हाउसिंग की लोन डिस्बर्समेंट ग्रोथ दूसरी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से ज्यादा रही है। आगे भी इस ट्रेंड के जारी रहने की उम्मीद है। कंपनी अपने एसेट क्वालिटी को बेहतर बनाए रखने की कोशिश कर रही है। इससे लोनबुक की ग्रोथ थोड़ी सुस्त रही है। हालांकि, ओवरऑल लोन ग्रोथ नई ऊंचाई पर पहुंच गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 11:24 PM
PNB Housing Finance: बीते एक साल में स्टॉक 40% उछला, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने हाई ग्रोथ मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए हर साल 40-50 नई ब्रांच ओपन करने का प्लान बनाया है।

हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के अच्छे दिन लौट रहे हैं। इसका फायदा पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को मिलता दिख रहा है। यह हाउसिंग लोन देने वाली देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इसे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का सपोर्ट हासिल है। इसमें पीएनबी की 28 फीसदी हिस्सेदारी है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को पीएनबी के व्यापक ब्रांच नेटवर्क का फायदा मिलता है। खासकर पीएनबी के ब्रांच के जरिए इसकी पहुंच देश के दूरदराज तक के इलाकों में है।

प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से अच्छी लोन ग्रोथ

पीएनबी हाउसिंग की लोन डिस्बर्समेंट ग्रोथ दूसरी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से ज्यादा रही है। आगे भी इस ट्रेंड के जारी रहने की उम्मीद है। कंपनी अपने एसेट क्वालिटी को बेहतर बनाए रखने की कोशिश कर रही है। इससे लोनबुक की ग्रोथ थोड़ी सुस्त रही है। हालांकि, ओवरऑल लोन ग्रोथ नई ऊंचाई पर पहुंच गई है। FY25 में यह 75,000 करोड़ को पार कर गई। कंपनी एफोर्डेबल और इमर्जिंग दोनों ही मार्केट्स पर फोकस कर रही है। ओवरऑल रिटेल डिस्बर्समेंट में इनकी हिस्सेदारी 50 फीसदी तक है।

जून तमाही में कंपनि का अच्छा प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें