Polycab Q3 Results: वायर और केबल बनाने वाली पॉलीकैब इंडिया के लिए दिसंबर तिमाही शानदार रही। न सिर्फ इसका रेवेन्यू बल्कि मुनाफा भी बढ़ा है। सालाना आधार पर इसका रेवेन्यू 20 फीसदी तो मुनाफा 10 फीसदी बढ़ गया। इस शानदार नतीजे पर शेयरों ने रिकवर होने की कोशिश तो की लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 6.23 फीसदी की गिरावट के साथ 6154.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.79 फीसदी टूटकर 5986.25 रुपये तक आ गया था।
Polycab Q3 Results: खास बातें
दिसंबर तिमाही में पॉलीकैब का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी उछलकर ₹457.56 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर इसमें 4% की तेजी आई। ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो सालाना आधार पर यह 20 फीसदी से अधिक उछलकर ₹5,226 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में टोटल इनकम सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर ₹5,251 करोड़ रुपये पर पहुंचा लेकिन टोटल एक्सपेंसेज भी इस दौरान 20 फीसदी उछलकर ₹4,634 करोड़ पर पहुंच गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
पॉलीकैब इंडिया के शेयरों ने पिछले साल निवेशकों की शानदार कमाई कराई थी। पिछले साल 23 जनवरी 2024 को यह 4100.95 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 9 महीने में यह 85 फीसदी से अधिक उछलकर 15 अक्टूबर 2024 को 7607.15 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 18 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।