Polycab Share Price: जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, शेयर में दिखा उछाल, क्या आपने भी कर रहा है निवेश

Polycab Share Price: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि Q4 में कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा हासिल किया है। मजबूत बिक्री से ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में गिरावट की भरपाई हुई है। कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है। FY19 में 18% के मुकाबले अब मार्केट शेयर 26-27% पर आया है

अपडेटेड May 07, 2025 पर 10:02 AM
Story continues below Advertisement
कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर ₹6,985.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Polycab Share Price: वायर और केबल सेक्टर की दिग्गज कंपनी पॉलीकैब इंडिया (Polycab) के शेयर बाजार खुलते ही 1 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाता नजर आया। Q4 नतीजों के बाद शेयर पर जेफरीज ने टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। बता दें कि मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर 727 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में करीब 546 करोड़ रुपये रहा था।

09:30 बजे के आसपास एनएसई पर पॉलीकैब का शेयर 88.50  रुपये यानी 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 5991 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर ₹6,985.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पॉलीकैब के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में मार्च तिमाही के दौरान 34.7% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹1,025.7 करोड़ रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 14.7% तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 110 बेसिस पॉइंट की बढ़त है।


कंपनी ने शेयरधारकों को ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 35 रुपये का डिविडेंड बांटने का ऐलान किया है। यह पिछले 6 सालों में सबसे बड़ा डिविडेंड है।

जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि Q4 में कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा हासिल किया है। मजबूत बिक्री से ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में गिरावट की भरपाई हुई है। कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है। FY19 में 18% के मुकाबले अब मार्केट शेयर 26-27% पर आया है। सालाना आधार पर बिक्री और मुनाफा +20/+26% रहने का अनुमान है। ऐसे में इस स्टॉक पर जेफरीज ने "Buy" की रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसके टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है। जेफरीज ने पॉलीकैब का टारगेट प्राइस 6,485 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 7,050 रुपये प्रति शेयर किया है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।