Polyplex Corporation ने छुआ 52 वीक हाई, जानिए क्या रही वजह

12.07 बजे के आसपास Polyplex का शेयर एनएसई पर 147.10 रुपये यानी 8.04 फीसदी की बढ़त के साथ 1,976.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अपडेटेड Dec 08, 2021 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
Polyplex Corporation के शेयरों ने आज इंट्राडे में 1,984.70 रुपये का अपना 52 वीक हाई छुआ है। इंट्राडे में आज इस शेयर में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Polyplex Corporation के शेयरों ने आज इंट्राडे में 1,984.70 रुपये का अपना 52 वीक हाई छुआ है। इंट्राडे में आज इस शेयर में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

गौरतलब है कि कंपनी की नई विदेशी यूनिट में उत्पादन शुरु हो गया है जिसका पॉजिटीव असर आज इस शेयर में देखने को मिला है। Polyplex Corporation ने इस बारे में जारी अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि 7 दिसंबर को इंडोनेशिया स्थित 10.6 मीटर BOPP Film लाइन में कमर्शियल उत्पादन शुरु हो गया है जिसकी उत्पादन क्षमता 60,000 टन प्रति वर्ष है। यह यूनिट Polyplex (Thailand) Public Company Limited (PTL)की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

फिलहाल 12.07 बजे के आसपास Polyplex का शेयर एनएसई पर 147.10 रुपये यानी 8.04 फीसदी की बढ़त के साथ 1,976.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई पर यह शेयर 146.70 रुपये यानी 8.02 फीसदी की मजबूती के साथ 1,976.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।


गौरतलब है कि ओवरऑल मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है। आरबीआई की पॉलिसी के बाद बाजार में और तेजी देखने को मिली है। फिलहाल 11.45 बजे के आसपास सेसेंक्स 859.99 अंक यानी 1.49 फीसदी की बढ़त के साथ 58,493.64 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि निफ्टी 244.55 अंक यानी 1.42 फीसदी की मजबूती के साथ 17,421.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

RBI monetary policy ने रेट सेंसिटिव स्टॉक्स में भरा जोश, बैंक, ऑटो और रियल्टी शेयर भागे

बाजार की चौतरफा तेजी के इस माहौल में ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील सेक्टरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों की सुस्ती के बाद बैंकिंग शेयर जोश में नजर आ रहे है। बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी की बढ़त 37150 के ऊपर नजर आ रहा है। ऑटो इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी की तेजी दिखा रहा है जबकि निफ्टी फाइनेशिंयल सर्विसेस इंडेक्स 1.4 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। वहीं रियल्टी इंडेक्स में भी 1.33 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

रियल्टी इंडेक्स में आज Sobha और Sunteck Realty टॉप गेनर रहे है। इनमें 2-3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बैंकिंग सेक्टर के टॉप गेनर में ICICI Bank, State Bank of India, Bandhan Bank, IDFC First Bank, HDFC Bank और IndusInd Bank शामिल है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 08, 2021 12:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।