8 दिसंबर को भारतीय बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। 11.45 बजे के आसपास सेसेंक्स 859.99 अंक यानी 1.49 फीसदी की बढ़त के साथ 58,493.64 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि निफ्टी 244.55 अंक यानी 1.42 फीसदी की मजबूती के साथ 17,421.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और अपने रुख को भी accommodative बनाए रखा है जिसका बैंकिंग, ऑटो , रियल्टी जैसे रेट सेंसिटिव स्टॉक्स पर पॉजिटीव असर देखने को मिला है और यह शेयर तेजी में कारोबार करते नजर आ रहे है।
आरबीआई का यह एलान कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के बीच आया है। अब तक भारत में ओमीक्रोन के करीब 2 दर्जन मामले मिल चुके है। जिसके चलते कई राज्यों ने ट्रैवल बैन लगा दिए है। अब यह डर पैदा हो गया है कि देश में ओमीक्रोन की वजह से कोविड -19 की तीसरी लहर आ सकती है।
आरबीआई के आज की पॉलिसी के बाद रेट सेंसिटिव सेक्टर जैसे बैंकिंग फाइनेशिंयल सेक्टर में जोरदार उछाल देखने को मिला है। निफ्टी बैंक करीब 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 37150 के ऊपर नजर आ रहा है। इसी तरह निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में करीब 1 फीसदी और फाइनेशिंयल सर्विसेस इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है जबकि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.4 फीसदी ऊपर नजर आ रहा है।
बैंकिंग सेक्टर के टॉप गेनर में ICICI Bank, State Bank of India, Bandhan Bank, IDFC First Bank, HDFC Bank और IndusInd Bank शामिल है। जिनमें 1-2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। PNB और Axis Bank भी आज जोश में दिख रहे है।
वहीं रियल्टी इंडेक्सम में आज Sobha और Sunteck Realty टॉप गेनर रहे है। इनमें 2-3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके बाद Phoenix Mills, Prestige Estates, Oberoi Realty, DLF और Godrej Properties में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है।
आरबीआई पॉलिसी के बाद आज निफ्टी ऑटो इंडेक्स भी जोश में नजर आ रहा है। Ashok Leyland, Bharat Forge, Balkrishna Industries, Hero MotoCorp, Eicher Motors निफ्टी ऑटो के टॉप गेनर रहे है। Mahindra & Mahindra, Tata Motors और Bajaj Auto भी हरे निशान में नजर आ रहे है।