तेजी के साथ अगस्त सीरीज की शुरुआत हुई है। निफ्टी 175 प्वाइंट चढ़कर 24550 के पार निकल गया। मिडकैप और स्मॉल कैप आज OUT PERFORM कर रहे हैं। लेकिन बैंक निफ्टी में दबाव कायम है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने आयशर मोटर्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिल्पा राउत ने चार्ट के चमत्कार के लिए बिड़लासॉफ्ट पर दांव लगाया। जबकि सिद्धार्थ भामरे ने सिरमा एसजीएस टेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Eicher Motors
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Eicher Motors स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 5000 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 140 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 200 से 225 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 85 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Balkrishna Industries पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Balkrishna Industries में 3222 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 3280 से 3300 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3180 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Birlasoft
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Birlasoft पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Birlasoft में 721 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 745 से 760 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 705 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Syrma SGS Tech
Asit C Mehta Investment के सिद्धार्थ भामरे ने मिडकैप सेगमेंट से Syrma SGS Tech का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Syrma SGS Tech के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 483 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 570 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )