Power stocks : इस स्टॉक ने इस साल अब तक दिया 100% रिटर्न, क्या अभी भी है निवेश करने का मौका?

Schneider Electric stock : भारत की बिजली की मांग 2045 तक दोगुनी होने की उम्मीद है। साथ 2030 तक 500 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता का लक्ष्य रखा गया है। श्नाइडर इलेक्ट्रिक को पावर सेक्टर में बढ़ते निवेश का फायदा मिल रहा है। इस साल में अब तक इस शेयर ने 93 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है

अपडेटेड Apr 11, 2024 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
Schneider Electric stock : डायनेमिक इक्विटीज के प्रबंध निदेशक शैलेश सराफ ने भी कहा कि स्टॉक 90 ट्रेलिंग पीई के महंगे भाव पर कारोबार कर रहा है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी की मजबूत अर्निंग ग्रोथ के कारण यह वैल्यूएशन सही है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Power stocks : श्नाइडर इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (Schneider Electric Infrastructure) स्टॉक में पिछले कुछ समय में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इस साल अब तक यह शेयर लगभग डबल हो गया है। वहीं, पिछले 12 महीनों में इसमें पांच गुना बढ़त देखने को मिली है। कंपनी को पावर सेक्टर में बढ़ते निवेश का फायदा मिल रहा है। फिलहाल पिछले कारोबारी दिन यानी 10 अप्रैल को ये स्टॉक एनएसई पर 21.25 अंक यानी 2.68 फीसदी की कमजोरी के साथ 770.45 रुपए पर बंद हुआ था।

    कंपनी पावर सेक्टर में सरकार की तरफ से हो रहे निवेश की सबसे बड़ी लाभार्थियों में से एक रही है। इसके अलावा इसको अपनी मल्टीनेशनल पहचान और प्रोडक्ट से भी मदद मिली है। कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल डेटा सेंटरों और सेमीकंडक्टर के उत्पादन में किया जाता है।

    10 अप्रैल को, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर 781 रुपये के आसपास बंद हुआ था। इस साल में अब तक इस शेयर ने 93 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। पावर सेक्टर इसके उत्पादों में ट्रांसफार्मर और स्विचगियर शामिल हैं। सिस्टम, सर्विसेज और ट्रांजेक्शनल सेगमेंट में कंपनी के तमाम उत्पादों ने भी इसके ग्रोथ में योगदान दिया है।


    पावर की बढ़ती मांग से फायदा

    टोरस ओआरओ पीएमएस के फंड मैनेजर हेमल शाह ने कहा कि भारत की बिजली की मांग 2045 तक दोगुनी होने की उम्मीद है। साथ 2030 तक 500 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता का लक्ष्य रखा गया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय 11 ट्रिलियन रुपये होने का अनुमान है। इसका एक बड़ा हिस्सा देश के एनर्जी सेक्टर में आता दिख सकता है। इससे ग्रिड, इंसुलेटर, स्विचगियर, ट्रांसमिशन, स्मार्ट मीटर, तार और केबल की भारी मांग देखने को मिलेगी। इसका फायदा श्नाइडर इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी कंपनियों को मिलेगा।

    क्या श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर में करना चाहिए निवेश?

    भारी तेजी के बाद मार्केट एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि श्नाइडर इलेक्ट्रिक पर नजर रखना और इंतजार करना ज्यादा बेहतर रणनीति होगी। गिरावट के दौरान इसे अपने पोर्टफोलियो में टुकड़ों में जोड़ते चलें। वेल्थमिल सिक्योरिटीज की क्रांति बथिनी का कहना है कि फिलहाल इस समय श्नाइडर का वैल्यूएशन महंगा दिख रहा है। स्टॉक ने तमाम अच्छी खबरों के पचा लिया है। निवेशकों को अभी इस स्टॉक को खरीदने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बुनियादी ढांचे और पावर सेक्टर में तेजी के कारण स्टॉक अपनी बढ़त बनाए रखने में सक्षम हो सकता है। निवेशकों के लिए सबसे अच्छा तरीका गिरावट पर इसे खरीदना है।

    TCS Q4 Earnings preview : शुक्रवार को आएंगे TCS के नतीजे, 1.5% बढ़ सकती है डॉलर रेवेन्यू, मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद

    डायनेमिक इक्विटीज के प्रबंध निदेशक शैलेश सराफ ने भी कहा कि स्टॉक 90 ट्रेलिंग पीई के महंगे भाव पर कारोबार कर रहा है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी की मजबूत अर्निंग ग्रोथ के कारण यह वैल्यूएशन सही है। जब प्रॉफिट ग्रोथ 100 फीसदी से ऊपर हो, तो यह वैल्यूएशन सही लगता है। सराफ ने आगे कहा कि यह स्टॉक उस सेक्टर का एक अच्छा स्टॉक है जिसके उत्पादों की भारी मांग है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Apr 11, 2024 2:59 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।