Praj Industries का शेयर 15% भागा, 2023 तक रेवेन्यू को तीन गुना करने के टारगेट ने बढ़ाई खरीद

Praj Industries Share Price: कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2030 तक 10,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू तक पहुंचना है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में प्राज इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 703.51 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 57.88 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। केवल एक सप्ताह में शेयर 13 प्रतिशत मजबूत हुआ है

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 5:37 PM
Story continues below Advertisement
Praj Industries का मार्केट कैप 14300 करोड़ रुपये है।

Praj Industries Stock Price: इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी कंपनी प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरों में 22 नवंबर को 15 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी ने एक दिन पहले एक बयान में कहा था कि वह 2030 तक अपने रेवेन्यू को तीन गुना करने की उम्मीद कर रही है। कंपनी सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल्स (एसएएफ), बायोपॉलिमर, एनर्जी ट्रांजिशन और क्लाइमेट एक्शंस (ETCA) सहित कई क्षेत्रों में अवसरों पर नजर रखे हुए है। इस अपडेट के सामने आने के बाद 22 नवंबर को शेयरों में अच्छी खरीद हुई।

प्राज इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 676 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 19 प्रतिशत तक उछलकर 807 रुपये के हाई तक गया। ट्रेडिंग बंद होने पर शेयर 15.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 781.30 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 14300 करोड़ रुपये है। शेयर का बीएसई पर अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 811.05 रुपये है।

6 महीने में Praj Industries शेयर 50% चढ़ा


बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले 6 महीनों में प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर ने लगभग 50 प्रतिशत की तेजी देखी है। केवल एक सप्ताह में शेयर 13 प्रतिशत मजबूत हुआ है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 32.81 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में प्राज इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 703.51 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 57.88 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Sobha Limited का शेयर भर सकता है 33% की उड़ान, इनवेस्टेक ने शुरू किया कवरेज; क्या दी है रेटिंग

अभी सालाना रेवेन्यू 3400 करोड़ रुपये

कंपनी ने मॉड्यूलराइजेशन में मजबूत इंजीनियरिंग क्षमताएं विकसित की हैं और लगभग 400 करोड़ रुपये के निवेश के साथ कर्नाटक के मैंगलोर में एक एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाई है। 123 एकड़ भूमि में फैला यह प्लांट सालाना 2000-2500 करोड़ रुपये की रेंज में रेवेन्यू दे सकता है। प्राज इंडस्ट्रीज का वर्तमान रेवेन्यू सालाना 3400 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2030 तक 10,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू तक पहुंचना है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Nov 22, 2024 4:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।