Sobha Limited का शेयर भर सकता है 32% की उड़ान, इनवेस्टेक ने शुरू किया कवरेज; क्या दी है रेटिंग

Sobha Limited Share Price: एक सप्ताह में शेयर की कीमत 6 प्रतिशत चढ़ी है। सोभा ने रणनीतिक रूप से मुंबई और नोएडा में एंटर करने की योजना बनाई है। यह इन मार्केट्स में 2 से 3 वर्षों के अंदर मजबूत लॉन्ग टर्म प्रेजेंस को टारगेट कर रही है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 52.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 5:40 PM
Story continues below Advertisement
22 नवंबर को सोभा लिमिटेड का शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 1547.35 रुपये पर खुला।

Sobha Limited Stock Price: ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड के लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 2150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 22 नवंबर को बीएसई पर बंद भाव से 32 प्रतिशत तेजी का संकेत देता है। इनवेस्टेक, सोभा को रियल एस्टेट साइकिल में देर से रिकवरी करने वाला खिलाड़ी मानता है।

22 नवंबर को सोभा लिमिटेड का शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 1547.35 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 8.5 प्रतिशत तक चढ़कर 1643.60 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 17,400 करोड़ रुपये पर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 7.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 1628.60 रुपये पर सेटल हुआ।

एक साल में Sobha Limited शेयर 90% मजबूत


पिछले एक साल में शेयर 90 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। एक सप्ताह में कीमत 6 प्रतिशत चढ़ी है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 52.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में सोभा का रेवेन्यू 912.17 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 25.60 करोड़ रुपये रहा।

अदाणी समूह एक ​बार फिर SEBI के रडार पर, डिस्क्लोजर नियमों के उल्लंघन के मुद्दे पर कर रहा छानबीन

क्या है ब्रोकरेज का तर्क

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2027 के बीच कंपनी की प्रीसेल्स 18% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से ग्रोथ दर्ज करेगी। जिसकी अहम वजह एक मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन होगी।ब्रोकरेज ने कहा कि एग्जीक्यूशन को लेकर सोभा की अच्छी क्षमता और कॉम्पिटीटर्स की तुलना में आकर्षक वैल्यूएशन इसकी इनवेस्टमेंट अपील को बढ़ाते हैं।

कंपनी को बेंगलुरु में मजबूत डिमांड और हायर रियलाइजेशंस से फायदा हुआ है। हेल्दी ऑपरेटिंग कैश फ्लो लगातार जनरेट हो रहा है और बैलेंस शीट लीवरेज कम हो रहा है। सोभा ने रणनीतिक रूप से मुंबई और नोएडा में एंटर करने की योजना बनाई है। यह इन मार्केट्स में 2 से 3 वर्षों के अंदर मजबूत लॉन्ग टर्म प्रेजेंस को टारगेट कर रही है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 22, 2024 3:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।