Premier Explosives Shares: प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों में शुक्रवार 23 मई को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 10 फीसदी प्रतिशत लुढ़कर अपनी लोअर सर्किट में पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। इस गिरावट के साथ प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स का शेयर अब अपने हालिया 52-वीक हाई से करीब 40 फीसदी तक टूट चुका है।
BSE और NSE ने प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों को फिलहाल शॉर्ट-टर्म ASM (अतिरिक्त निगरानी उपाय) फ्रेमवर्क में डाला हुआ है। एक्सचेंज किसी शेयर में भारी उतार-चढ़ाव को लेकर निवेशकों को सावधान करने के लिए उसे ASM फ्रेमवर्क में रहते हैं।
प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के दौरान उसके शुद्ध मुनाफा में सालाना आधार पर 44.59 फीसदी की गिरावट आई और यह 3.74 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 6.75 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी का रेवेन्यू भी मार्च तिमाही में 15 फीसदी घटकर 74 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 86.79 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में मार्च तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 37 फीसदी की गिरावट आई। वहीं इसका EBITDA मार्जिन इस दौरान करीब 4.50 फीसदी कम हो गया।
कंपनी का डिफेंस और स्पेस सर्विसेज कारोबार से रेवेन्यू 47.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही 71.1 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसकी ठीक पिछली तिमाही में यह 145.1 करोड़ रुपये रहा था और इस स्तर से इसमें 67 फीसदी की गिरावट आई है।
पूरे वित्त वर्ष में, कंपनी का रेवेन्यू 400 करोड़ से 500 करोड़ रुपये के बीच के गाइडेंस के मुताबिक रहा, जबकि 14% का मार्जिन पहले बताए गए 18% से 21% के रेंज से काफी नीचे था।
वित्त वर्ष 2025 के दौरान इसके कुल रेवेन्यू में डिफेंस और स्पेस सर्विसेज का योगदान 81% रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह आंकड़ा 68% रहा। वित्त वर्ष 2025 के अंत में कंपनी की ऑर्डर बुक 750 करोड़ रुपये रही। मार्च तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स में HDFC डिफेंस फंड के पास 8 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं रिटेल शेयरधारकों के पास 29.69 फीसदी हिस्सेदारी थी।
NSE पर दोपहर 2 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 546.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी का शेयर अपने 908 रुपये के 52-वीक हाई से करीब 40 फीसदी नीचे लुढ़क चुका है। इसका मार्केट कैप करीब, 2,940 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।