रक्षा मंत्रालय ने तेजस फाइटर जेट को लेकर बड़ी डील फाइनल कर दी है। रक्षा मंत्रालय ने कल हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानि HAL को भारतीय वायुसेना के लिए 97 तेजस फाइटर जेट बनाने का ऑर्डर दे दिया है। सरकार ने इसके लिए HAL के साथ 62,370 करोड़ रुपए की डील साइन की है। इन 97 LCA Mk1A विमानों में 68 सिंगल सीटर फाइटर जेट और 29 डबल सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट शामिल हैं। इन विमानों की डिलीवरी 2027-28 से शुरू होगी और छह सालों में पूरी की जाएगी।