Get App

HAL के CMD ने कहा-Su-57 फाइटर जेट को बनाने की तैयारी शुरू, GE के साथ 113 इंजनों के लिए अगले महीने हो सकता है करार

डॉ. डी के सुनील ने कहा कि GE के साथ 113 इंजन के लिए अगले महीने करार होगा। GE से कुल 212 इंजन आने थे। 99 इंजन के लिए पहले ही करार हो चुका है। यह करार 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का होगा। यह करार F404-IN20 फाइटर जेट के इंजन के लिए होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 12:08 PM
HAL के CMD ने कहा-Su-57 फाइटर जेट को बनाने की तैयारी शुरू, GE के साथ 113 इंजनों के लिए अगले महीने हो सकता है करार
डॉ. डी के सुनील ने कहा कि भारत सरकार का भरोसा उनके लिए अहम हैं। कुल मिला कर 180 तेजस बनेंगे। ये पूरे डिफेंस इकोसिस्टम के लिए फायदेमंद होगा

रक्षा मंत्रालय ने तेजस फाइटर जेट को लेकर बड़ी डील फाइनल कर दी है। रक्षा मंत्रालय ने कल हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानि HAL को भारतीय वायुसेना के लिए 97 तेजस फाइटर जेट बनाने का ऑर्डर दे दिया है। सरकार ने इसके लिए HAL के साथ 62,370 करोड़ रुपए की डील साइन की है। इन 97 LCA Mk1A विमानों में 68 सिंगल सीटर फाइटर जेट और 29 डबल सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट शामिल हैं। इन विमानों की डिलीवरी 2027-28 से शुरू होगी और छह सालों में पूरी की जाएगी।

HAL से जुड़ी मेगा एक्सक्लूसिव

62,000 करोड़ की मेगा डिफेंस डील के बाद HAL के CMD डॉ. डी के सुनील ने CNBC-आवाज़ को अपना पहला एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कई अहम बातें बताईं। । ये सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लेकर आए हैं CNBC-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय। इस बातचीत में डॉ. डी के सुनील ने कहा कि GE के साथ 113 इंजन के लिए अगले महीने करार होगा। GE से कुल 212 इंजन आने थे। 99 इंजन के लिए पहले ही करार हो चुका है। यह करार 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का होगा। यह करार F404-IN20 फाइटर जेट के इंजन के लिए होगा। इंजन की कीमत तय हो गई है। करार से जुड़ी बातचीत पूरी हो गई है।

रूस के Su-57 फाइटर जेट को बनाने की तैयारी भी शुरू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें