Top 4 Intraday Stocks: मंथली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में ऊपरी स्तरों से दबाव दिख रहा है। इंडेक्स दिन के शिखर से 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24750 के करीब आया। बैंक निफ्टी भी दिन के निचले स्तर के करीब पहुंच गया। मिडकैप और स्मॉलकैप आज ज्यादा कमजोर दिखाई दिये। INDIA VIX 4% उछला। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रकाश गाबा ने बीपीसीएल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने एक्सिस बैंक पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए आईसीआईसीआई बैंक पर दांव लगाया। जबकि अंबरीश बालिगा ने जे कुमार इंफ्रा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः BPCL
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BPCL के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जनवरी की एक्सपायरी वाली 300 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 11.30 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 15-20 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 7 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Axis Bank में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Axis Bank में 1089 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1110-1120 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1075 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः ICICI Bank
Trader & Market Expert अमित सेठ ने ICICI Bank पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि ICICI Bank में 1306 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 1340 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1290 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः J Kumar Infra
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने मिडकैप सेगमेंट से J Kumar Infra का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि J Kumar Infra के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 754 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 975 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)