Credit Cards

जबरदस्त वॉल्यूम की वजह से 15% तक उछला प्रिज्म जॉनसन का शेयर, BSE ने मांगी सफाई

प्रिज्म जॉनसन का शेयर 11 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार के दौरान 15 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़त के साथ 246 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। 11 सितंबर को कंपनी के 7 करोड़ से भी ज्यादा शेयरों में ट्रांजैक्शन देखने को मिला, जबकि इसका एक महीने का ट्रेडिंग वॉल्यूम 36 लाख शेयर है। ट्रेडिंग वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है

अपडेटेड Sep 11, 2024 पर 2:45 PM
Story continues below Advertisement
पिछले 12 महीनों में स्टॉक के शेयरों में तकरीबन 69 पर्सेंट की तेजी रही है।

Prism Johnson shares: प्रिज्म जॉनसन का शेयर 11 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार के दौरान 15 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़त के साथ 246 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। 11 सितंबर को कंपनी के 7 करोड़ से भी ज्यादा शेयरों में ट्रांजैक्शन देखने को मिला, जबकि इसका एक महीने का ट्रेडिंग वॉल्यूम 36 लाख शेयर है। ट्रेडिंग वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2 बजकर 40 मिनट पर कंपनी का शेयर 12.53 पर्सेंट की बढ़त के साथ 234.17 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

प्रिज्म जॉनसन के शेयरों में इस साल अब तक 28 पर्सेंट की बढ़ोतरी की देखने को मिली है। पिछले 12 महीनों में स्टॉक के शेयरों में तकरीबन 69 पर्सेंट की तेजी रही है, जबकि इसी अवधि में निफ्टी में 28 पर्सेंट की बढ़ोतरी है। प्रिज्म जॉनसन भारत की सबसे बड़ी इंटिग्रेटेड बिल्डिंग मटीरियल कंपनी है जो सीमेंट, टाइल से लेकर बाथ प्रोडक्ट तक बिल्डिंग मटीरियल से जुड़ी कई चीजें बनाती है।

मांग में कमी और सीमेंट की कीमत में सुस्ती की जवह से जून 2024 तिमाही में कंपनी को नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस दौरान कंपनी का नेट लॉस 7.70 करोड़ रुपये रहा था, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 17.89 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। संबंधित अवधि में कंपनी की सेल्स सालाना आधार पर 8.24 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,746.92 करोड़ रुपये रही।


कंपनी ने हाल में बताया था कि उसने सनबाथ सैनिटरी (Sunbath Sanitary) में 50 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। यह कंपनी सैनिटरीवेयर की मैन्युफैक्चरिंग करती है। प्रिज्म जॉनसन ने 10 रुपये वाले 6 लाख इक्विटी शेयर 21.2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम के हिसाब से खरीदा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।