Yes Bank Share Price: Q1 नतीजे के बाद से दो दिन में 6% टूटे शेयर, किस लेवल तक आएगा भाव?

Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank ने जब से जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, इसके शेयरों पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है। बैंक ने शनिवार को जून तिमाही के नतीजे पेश किए थे और इसके बाद दो कारोबारी दिनों यानी कल और आज में बैंक का शेयर करीब 6 फीसदी टूट गया। जानिए इसमें अभी और गिरावट आएगी या अब यह संभलेगा?

अपडेटेड Jul 25, 2023 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
यस बैंक ने जब से नतीजे जारी किए हैं, तब से इसके शेयरों पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है। हालांकि इसके पहले शानदार नतीजे की उम्मीद में इसकी जमकर खरीदारी हो रही थी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank ने जब से जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, इसके शेयरों पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है। बैंक ने शनिवार 22 जुलाई को जून तिमाही के नतीजे पेश किए थे और इसके बाद दो कारोबारी दिनों यानी कल और आज में बैंक का शेयर करीब 6 फीसदी टूट गया। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक अभी इसके शेयरों की गिरावट थमने वाली नहीं है। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह करीब 18 फीसदी टूट सकता है। आज इसके शेयर बीएसई पर 2.07 फीसदी की गिरावट के साथ 17.04 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 16.94 रुपये तक आ गया था।

    Yes Bank के लिए ब्रोकरेज ने क्या दिया है टारगेट

    ब्रोकरेज के मुताबिक यस बैंक के लिए चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून कमजोर रही। ब्रोकरेज के मुताबिक सुस्त बिजनेस ग्रोथ, नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) में तिमाही आधार पर गिरावट, स्लिपेज/नेट एनपीए में तेजी और प्रोविजन कवरेज रेश्यो (PCR) में गिरावट के चलते जून तिमाही बैंक के लिए कमजोर रही। बैंक को जून तिमाही में 342.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ और इस प्रकार बैंक का एनुअलाइज्ड RoA महज 0.4 फीसदी रहा। ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 तक इसका रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 0.7 फीसदी रह सकता है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसके 14 रुपये के टारगेट प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन इसकी रेटिंग रिड्यूस से घटाकर सेल कर दी है।

    Yes Bank Q1 Results: जून तिमाही में 10% बढ़ा मुनाफा


    Yes Bank Q1 Results से पहले जमकर हुई थी खरीदारी

    यस बैंक ने जब से नतीजे जारी किए हैं, तब से इसके शेयरों पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है। हालांकि इसके पहले शानदार नतीजे की उम्मीद में इसकी जमकर खरीदारी हो रही थी। शानदार खरीदारी के दम पर पिछले कारोबारी हफ्ते यह 4 फीसदी उछलकर बीएसई पर 18.06 रुपये पर पहुंच गया था। इसके बाद शनिवार को नतीजे आए। सालाना आधार पर बैंक का प्रॉफिट 10 फीसदी और तिमाही आधार पर 69 फीसदी उछलकर 343 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन निवेशकों की उम्मीदों पर यह खरा नहीं उतरा।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jul 25, 2023 4:22 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।