Credit Cards

Promoters Selling: प्रमोटर्स धड़ाधड़ बेच रहे शेयर, एक्सपर्ट्स ने इस कारण बजाई खतरे की घंटी

Promoters Selling: मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों में प्राइवेट प्रमोटर शेयरहोल्डिंग तिमाही आधार पर 41.09 फीसदी से गिरकर 40.81 फीसदी पर आ गया। यह कई साल का निचला स्तर है। खास बात ये है कि कई बिक्री तो प्रमोटर्स ने भारी डिस्काउंट पर की है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाई मूल्यांकन के बावजूद यह बिकवाली खतरे का संकेत है। जानिए एक्सपर्ट्स का रुझान क्या है?

अपडेटेड May 29, 2025 पर 1:35 PM
Story continues below Advertisement
Promoters Selling: बाजार में पिछले कुछ समय से अच्छी तेजी दिख रही है। इसका कुछ आम निवेशकों के साथ प्रमोटर्स भी फायदा उठा रहे हैं। (File Photo- Pexels)

Promoters Selling: बाजार में पिछले कुछ समय से अच्छी तेजी दिख रही है। इसका कुछ आम निवेशकों के साथ प्रमोटर्स भी फायदा उठा रहे हैं। लिस्टेड कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी मार्च तिमाही के आखिरी में कई साल के निचले स्तर पर आ गई। ब्लॉक डील और ऑफर फॉर सेल की बाढ़ सी आई जो रणनीतिक निकासी का संकेत है और अधिकतर ये डील्स शेयरों के मार्केट प्राइस से काफी डिस्काउंट्स पर होते हैं। इसी महीने की बात करें तो मई में 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक के सौदे हुए जो अगस्त 2024 के बाद से सबसे अधिक है। अगस्त 2024 में 75 हजार करोड़ रुपये के ब्लाक डील और ऑफर फॉर सेल इश्यू आया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाई मूल्यांकन के बावजूद यह बिकवाली खतरे का संकेत है।

मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों में प्राइवेट प्रमोटर शेयरहोल्डिंग तिमाही आधार पर 41.09 फीसदी से गिरकर 40.81 फीसदी पर आ गया। वैल्यू के हिसाब से प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक प्रमोटर की होल्डिंग्स इस दौरान 7 फीसदी से गिरकर 166.22 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

अहम डील्स के बारे में


ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने आईटीसी के शेयरों की मार्केट प्राइस से करीब 8 फीसदी डिस्काउंट पर बिक्री की थी। राकेश गंगवाल ने इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में अपनी हिस्सेदारी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी हल्की की तो संजन जिंदल फैमिली ट्रस्ट ने जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयरों की करीब 3 फीसदी डिस्काउंट पर बिक्री की। बाकी डील्स की बात करें तो सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस (Singtel) ने भारती एयरटेल के शेयरों की 3.6 फीसदी डिस्काउंट पर हिस्सेदारी हल्की की। इसके अलावा Wendt India से निकासी के लिए Wendt GmbH ने करीब 38 फीसदी डिस्काउंट पर ऑफर फॉर सेल इश्यू लॉन्च किया। पारस डिफेंस, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, और टीडी पावर सिस्टम्स के भी प्रमोटर्स ने मार्केट प्राइस से करीब 5 फीसदी डिस्काउंट पर ब्लॉक डील की।

stocks

क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक हाई वैल्यूएशन और कमाई की सुस्त ग्रोथ के चलते ही प्रमोटर्स की बिकवाली का रुझान दिख रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुछ प्रमोटर्स फिर से शेयरों की खरीदारी कर सकते हैं, जब वैल्यूएशन आकर्षक दिखे। चॉइस वेल्थ के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अक्षत गर्ग का कहना है कि प्रमोटर्स शेयर बेच रहे हैं, इसकी गहराई से एनालिसिस करनी चाहिए। हालांकि उनका कहना है कि कई लॉर्ज कैप और मिडकैप के प्रमोटर्स रणनीतिक रूप से अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं ताकि कर्ज कम किया जा सके, कॉरपोरेट प्रशासन में सुधार हो या उत्तराधिकार की तैयारी हो सके।

कुछ एनालिस्ट्स का कहना है कि प्रमोटर की हिस्सेदारी बेचने के रुझान का भारत में वेल्थ मैनेजमेंट और फैमिली ऑफिस प्लेटफॉर्म के उभार से भी कनेक्शन है। प्रमोटर्स अपने पोर्टफोलियो को डाईवर्सिफाई कर रहे हैं और अपने इक्विटी होल्डिंग्स को हल्की करके प्राइवेट इक्विटी, ग्लोबल एसेट्स, रियल एस्टेट और फिलानथ्रोपिक वेंचर्स में डाल रहे हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स ने यह भी आगाह किया है कि सभी निकासियां पूरी तरह से रणनीतिक नहीं हैं। कुछ में कमजोर कमाई की आशंका पर निकासी हो रही है तो कुछ में मांग को लेकर अनिश्तितता और लिक्विडिटी से जुड़े रिस्क के चलते निकासी हो रही है।

IndusInd Bank News: 15 महीने तक छिपाए रखी बात, सेबी की जांच में सामने आई 'लंबी लूट'

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।