Credit Cards

Protean eGov Tech का बड़ा ऐलान, एक झटके में 9% उछल गए शेयर

Protean eGov Tech Share Price: सरकार के साथ कोलैबोरेशन में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर क्रिएट करने वाली प्रोटीन ईजीओवी टेक के शेयर एक खुलासे पर रॉकेट बन गए। पहले इसका नाम NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर था और पिछले साल एनएसई के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी एनएसई इंवेस्टमेंट्स ने इसमें अपनी करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी हल्की की थी। अब एक और बड़ा अपडेट आया है

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
Protean eGov Tech के शेयरों ने पिछले साल फटाफट तीन ही महीने में निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक बढ़ा दिया था।

Protean eGov Tech Share Price: करीब 15 महीने बीएसई पर लिस्ट हुई प्रोटीन ईजीईवी टेक के शेयर अब एनएसई पर लिस्ट होने जा रहे हैं। इस खुलासे पर इसके शेयर इंट्रा-डे में 9 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 6.93 फीसदी के उछाल के साथ 1531.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.10 फीसदी उछलकर 1563.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 792 रुपये के भाव में जारी हुए थे और बीएसई पर 13 नवंबर 2023 को लिस्ट हुए थे।

NSE पर कब होगी Protean eGov Tech की एंट्री

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से प्रोटीन ईजीओवी टेक को लिस्टिंग के लिए 4 फरवरी 2025 को मंजूरी मिल गई। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक इसके 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 4,05,46,836 इक्विटी शेयर एनएसई पर लिस्ट होंगे। ये शेयर 6 फरवरी 2025 को लिस्ट होंगे।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

प्रोटीन ईजीओवी टेक के शेयरों ने पिछले साल फटाफट तीन ही महीने में निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक बढ़ा दिया था। पिछले साल 4 जून 2024 को यह 930.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से तीन महीने में यह करीब 139 फीसदी से अधिक उछलकर 30 अगस्त 2024 को 2225.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 31 फीसदी डाउनसाइड है लेकिन आईपीओ निवेशक अभी भी करीब 94 फीसदी मुनाफे में हैं।

Protean eGov Tech IPO Listing: शेयरों की फ्लैट शुरुआत, ऑफर फॉर सेल का था पूरा इश्यू

Lock-in Expiry Stocks: ₹70500 करोड़ के शेयर हो रहे फ्री, Ola Electric-Swiggy जैसी बड़े स्टॉक्स भी लिस्ट में

BlackRock Hiring News: दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर का बिग प्लान, 1200 लोगों को करेगी हायर

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।