Protean eGov Tech IPO Listing: सिटिजन-सेंट्रिंक और पॉपुलेशन-स्केल ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस डेवलपमेंट के कारोबार में शामिल प्रोटीन ईगव टेक्नोलॉजीज (Protean eGov Technologies) के शेयरों की आज फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 23 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 792 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज BSE पर इसकी 792 रुपये के भाव पर ही एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद यह ऊपर चढ़ा और 890.90 रुपये (Protean eGov Tech Share Price) तक पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह 883 रुपये पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक 11 फीसदी से अधिक मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज अधिक फायदे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 75 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है।
Protean eGov Tech IPO को कैसा मिला था रिस्पांस
प्रोटीन ईगव टेक का 490.33 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6-8 नवंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह आईपीओ 23.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 46.94 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 31.62 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 8.93 गुना और एंप्लॉयीज का 1.49 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 61.91 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बिके हैं।
वर्ष 1995 में बनी प्रोटीन ईगव टेक (पूर्व नाम एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रा) सिटिजन-सेंट्रिंक और पॉपुलेशन-स्केल ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस डेवलपमेंट के कारोबार में है। इसने देश में कैपिटल मार्केट डेवलपमेंट में नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है। दिसंबर 2022 से लेकर अब तक इसने कई मिनिस्ट्री के 19 प्रोजेक्ट चालू किए हैं और संभाले हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 92.19 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 143.94 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 107.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष की बात करें तो जून तिमाही में इसे 32.21 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हो चुका है।