Credit Cards

Eternal Shares: जोमैटो के शेयर लगातार दूसरे दिन 4% लुढ़के, लेकिन एक्सपर्ट्स को दिख रहा खरीदारी का मौका

Eternal Shares: जोमैटो और ब्लिकिंट की पैरेंट कंपनी इटरनल (Eternal) में शुक्रवार 17 अक्टूबर को एक बार फिर 4% तक की गिरावट देखने को मिली। इससे पहले गुरुवार 16 अक्टूबर को भी इसके शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आई थी। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के जारी होने के बाद आई। शुरुआती कारोबार में शेयर ने कुछ मजबूती दिखाई थी, क्योंकि कंपनी के क्विक कॉमर्स सेगमेंट का रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रहा था

अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 11:23 AM
Story continues below Advertisement
Eternal Shares: CLSA ने इटरनल के शेयरों को 450 रुपये तक का टारगेट प्राइस दिया है

Eternal Shares: जोमैटो और ब्लिकिंट की पैरेंट कंपनी इटरनल (Eternal) में शुक्रवार 17 अक्टूबर को एक बार फिर 4% तक की गिरावट देखने को मिली। इससे पहले गुरुवार 16 अक्टूबर को भी इसके शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आई थी। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के जारी होने के बाद आई। शुरुआती कारोबार में शेयर ने कुछ मजबूती दिखाई थी, क्योंकि कंपनी के क्विक कॉमर्स सेगमेंट का रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रहा था। हालांकि, जब मैनेजमेंट ने संकेत दिया कि फूड डिलीवरी बिजनेस की ग्रोथ निकट भविष्य में धीमी रहने की संभावना है, तब यह बढ़त टिक नहीं सकी।

इटरनल के शेयर गुरुवार को 340.50 रुपये के भाव पर बंद हुए थे, जो लगभग 3.91% की गिरावट को दिखाता है। हालांकि यह स्टॉक हाल के महीनों में अपने रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था, लेकिन जुलाई 2022 में 40 रुपये से अब तक यह लगभग 9 गुना बढ़ चुका है।

Eternal Shares: ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय?

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इटरनल के शेयरों पर अपनी 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 450 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। CLSA ने कहा कि कंपनी के ब्लिकिंट का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा। ब्रोकरेज ने कहा, “ब्लिंकिट ने सितंबर तिमाही में उम्मीद से अधिक नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) और मजबूत योगदान दिखाया, भले ही स्टोर, यूजर्स, ऑर्डर और औसत ऑर्डर वैल्यू (AOV) तेजी से बढ़े हों।”


हालांकि CLSA ने यह भी जोड़ा कि ब्लिंकिट का एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) अनुमान से कम रहा, क्योंकि कंपनी नए ग्राहकों की तेजी से बढ़ती संख्या में निवेश कर रही है। इटरनल ने कहा कि 3,000 डार्क स्टोर का लक्ष्य अभी भी ‘कंजर्वेटिव’ (सावधानीपूर्ण) है और कंपनी को भरोसा है कि FY27 तक NOV को दोगुना किया जा सकता है।

HSBC ने दी ‘Buy’ रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इटरनल के शेयरों पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखते हुए इसके लिए 390 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा, “फूड डिलीवरी सेगमेंट में रिकवरी धीमी है, लेकिन बेहतर टेक रेट के चलते मार्जिन में सुधार हुआ है।”

HSBC ने यह भी जोड़ा कि क्विक कॉमर्स बिजनेस में दूसरी तिमाही में और तेजी देखी गई, हालांकि मार्केटिंग और विस्तार से जुड़ी लागतों ने मार्जिन पर दबाव डाला। ब्रोकरेज का मानना है कि “हालांकि वैल्यूएशन अब पहले जितना सस्ता नहीं है, लेकिन इंडस्ट्री के मजबूत रुझान और कंपनी की सटीक रणनीति हमें पॉजिटिव नजरिया बनाए रखने का भरोसा देती है।”

Nomura ने दी ‘Buy’ रेटिंग

नोमुरा ने भी इटरनल के शेयरों पर पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 370 रुपये रखा है। नोमुरा का कहना है कि कंपनी का इन्वेंट्री-आधारित क्विक कॉमर्स मॉडल लगातार मजबूत हो रहा है, और स्टोर एडिशन की रफ्तार आने वाले महीनों में ऊंची बनी रहेगी।

ब्रोकरेज का अनुमान है कि इटरनल का NOV FY26 में 15% और मध्यम से लंबी अवधि में 20% की दर से बढ़ सकता है, क्योंकि आने वाले तिमाहियों में ग्रोथ की रफ्तार और तेज हो सकती है।

Eternal: रिकॉर्ड हाई से अस्थिरता की ओर

सुबह 11 बजे के करीब इटरनल के शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 340.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयरों ने कुछ दिन पहले ही 368.45 रुपये का अपना नया ऑलटाइम हाई छुआ था। जुलाई 2022 में जोमैटो के शेयरों ने 40 रुपये का अपना ऑलटाइम लो छुआ था, तब से अब तक यह शेयर करीब 700 प्रतिशत बढ़ चुका है।

यह भी पढ़ें- Diwali Stocks 2025: ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज ने बताए 10 ‘धमाकेदार’ स्टॉक्स, 100% तक मिल सकता है रिटर्न

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।