PSU Bank Stocks: अधिकतर सरकारी बैंकों के शेयर सोमवार 6 जनवरी को औंधे मुंह गिर गए। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स कारोबार के दौरान करीब 3 फीसदी तक टूट गया। इंडेक्स में शामिल सभी 12 बैंकों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इस गिरावट का मुख्य कारण इन बैंकों के दिसंबर तिमाही के कमजोर बिजनेस अपडेट्स माने जा रहे हैं। इन बिजनेस अपडेट्स के इन बैंकों के तीसरी तिमाही के नतीजे भी कमजोर रहने की आशंका तेज हो गई, जिसके चलते निवेशकों की ओर से आज इन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
सबसे ज्यादा नुकसान यूनियन बैंक को
PSU बैंक इंडेक्स में सबसे बड़ी गिरावट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में देखी गई, जो कारोबार के दौरान 8% तक लुढ़क गए। अब तक जिन बैंकों ने अपने दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए हैं, उनमें सबसे कमजोर प्रदर्शन यूनियन बैंक का रहा। बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर सिर्फ 3.8% रहा, जबकि एडवांसेज में 5.9 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं तिमाही आधार पर डिपॉजिट 2% कम हुए, जबकि एडवांसेज में केवल 2.1% की ग्रोथ दर्ज की गई।
बाकी बैंकों की बात करें तो, बैंक ऑफ बड़ौदा ने पिछले शुक्रवार 3 जनवरी को अपने बिजनेस अपडेट्स जारी किए। बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसकी डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 11.8% रही, जबकि एडवांस 11.6% बढ़े। हालांकि इसके बावजूद, बैंक के शेयरों में 4% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह PSU बैंक इंडेक्स में दूसरा सबसे अधिक गिरावट झेलने वाला बैंक बन गया।
दूसरे PSU बैंकों का प्रदर्शन
यूको बैंक ने दिसंबर तिमाही के दौरान डिपॉजिट राशि में 9.4% की ग्रोथ देखी, जबकि एडवांसेज में सालाना आधार पर 16.2% की ग्रोथ देखी गई। इसके शेयर में कारोबार के दौरान 2.5% से अधिक की गिरावट आई। हालांकि ये भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है कि इस स्टॉक का बाजार में बहुत कम फ्री फ्लोट है।
बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कारोबारी अपडेट जारी किए हैं। बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसकी डिपॉजिट राशि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 12.3% बढ़ गया। वहीं एडवांस राशि में 15.3 फीसदी की ग्रोथ हुई। यह शेयर भी कारोबार के दौरान 3.5% तक नीचे आ
PSU बैंक इंडेक्स में नवंबर 2024 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट
यह PSU बैंक इंडेक्स में 13 नवंबर 2024 के बाद किसी एक दिन में आई अबतक की सबसे बड़ी गिरावट है। उस दिन इंडेक्स 3.1% गिरा था। आज की गिरावट के पीछे बैंकों के कमजोर तिमाही अपडेट्स के अलावा शेयर बाजार में छाई व्यापक बिकवाली का भी असर रहा। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि PSU बैंकों को बेहतर प्रदर्शन दिखाने के लिए अपनी ग्रोथ रणनीति पर काम करना होगा। आने वाले तिमाही नतीजों और बजट घोषणाओं से निवेशकों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।