PSU Bank stocks : सरकारी बैंकों में जोरदार तेजी, नोमुरा की बुलिश रिपोर्ट ने दिया बूस्टर डोज

PSU Bank stocks : नोमुरा बैंकों पर बुलिश नजरिया रखता है। उसका कहना है कि आगे बैंकिंग सेक्टर में री-रेटिंग की संभावना है। बैंकों के मार्जिन पर दबाव देखने को मिल सकता है लेकिन अर्निंग मोमेंटम अच्छा रहने की उम्मीद है

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 1:02 PM
Story continues below Advertisement
नोमुरा की बैंकिंग टॉप पिक में Axis Bank, ICICI Bank और SBI शामिल हैं। इन शेयरों की चाल पर नजर डालें तो Axis Bank आज 8.60 रुपए यानी 0.67 फीसदी की कमजोरी के साथ 1266 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है

PSU Bank stocks : सरकारी बैंकों में आज अच्छी तेजी देखे को मिल रही है। इस बीच बैंकों पर नोमुरा की भी बुलिश रिपोर्ट आई है। इससे भी सरकारी बैंकों के शेयरों को मदद मिली है। हालांकि निफ्टी बैंक आज कमजोरी देखने को मिल रही है और यह इंडेक्स 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 59,490 के आसपास कारोबार कर रहा है। लेकिन निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। यह इंडेक्स 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 8,608 के आसपास ट्रेड कर रहा है।

बैंकों पर बुलिश नोमुरा

नोमुरा बैंकों पर बुलिश नजरिया रखता है। उसका कहना है कि आगे बैंकिंग सेक्टर में री-रेटिंग की संभावना है। बैंकों के मार्जिन पर दबाव देखने को मिल सकता है लेकिन अर्निंग मोमेंटम अच्छा रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 से 2028 की अवधि में सेक्टर के RoA (रिटर्न ऑन असेट) में 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़त संभव है। वहीं, वित्त वर्ष 2026 में 13 फीसदी और वित्त वर्ष 2027 में 14 फीसदी क्रेडिट ग्रोथ संभव है। 2.1 गुने के BVPS के वैल्युएशन आकर्षक लग रहे हैं। बैंकों के RoAs में सुधार और मजबूत EPS CAGR से आगे इनकी री-रेटिंग को बल मिलेगा।


नोमुरा की बैंकिंग टॉप पिक

नोमुरा की बैंकिंग टॉप पिक में Axis Bank, ICICI Bank और SBI शामिल हैं। इन शेयरों की चाल पर नजर डालें तो Axis Bank आज 8.60 रुपए यानी 0.67 फीसदी की कमजोरी के साथ 1266 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका इंट्राडे हाई 1,281.00 रुपए और इट्राडे लो 1,263.90 रुपए है। 1 हफ्ते में इसने 0.02 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने में 2.70 फीसदी और 1 साल में 11.34 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

ICICI Bank की बात करें तो यह शेयर 13.70 रुपए यानी 0.99 फीसदी की कमजोरी के साथ 1376 रुपए के आसपास नजर आ रहा है। आज का िसका दिन का हाई 1,381.80 रुपए और दिन का लो 1,370.60 रुपए है। 1 साल में इस स्टॉक ने 5.47 फीसदी रिटर्न दिया है। SBI में हल्की तेजी दिख रही है। एनएसई पर यह शेयर 0.85 रुपए यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 974 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 980.45 रुपए है।

 

Change in Bank Nifty : जनवरी सीरीज में बैंक निफ्टी में होंगे बड़े बदलाव, PSU बैंकों में तेजी का मोमेंटम कायम

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।