Bharat Electronics Stocks: सरकारी नवरत्न डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को अगस्त महीने में 644 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने सोमवार 1 सितंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसे 30 जुलाई 2025 के बाद से 644 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर्स मिले हैं। इस अपडेट के चलते मंगलवार 2 सितंबर को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं।
किन-किन प्रोजेक्ट्स का मिला ऑर्डर?
कंपनी के मुताबिक, नए ऑर्डर्स में डेटा सेंटर्स, शिप फायर कंट्रोल सिस्टम, टैंक नेविगेशन सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, सीकर्स, जैमर्स, सिम्युलेटर्स, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVMs), अपग्रेड्स, स्पेयर्स और सर्विसेज शामिल हैं। ये ऑर्डर्स BEL की डिफेंस और टेक्नोलॉजी डोमेन में मजबूत स्थिति को और आगे बढ़ाएंगे।
BEL ने कुछ समय भी मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.2% बढ़कर 4,417 करोड़ रुपये रहा। दूसरी ओर, कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 32.2% बढ़कर 1,240.4 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमानित ₹1,178 करोड़ से बेहतर है।
कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 600 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 28.1% पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 22.3% था। यह आंकड़ा मार्केट एक्सपर्ट्स की उम्मीद (24.5%) से भी ज्यादा है। BEL ने बताया कि कि उसकी मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ का कारण बेहतर एक्जिक्यूशन और फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स रहा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का ऑर्डर बुक 1 अप्रैल 2025 तक 71,650 करोड़ रुपये का था। मौजूदा वित्त वर्ष की शुरुआत से अब तक कंपनी ने 7,348 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स की जानकारी दी है। यह उसके पूरे साल के ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस (27,000 करोड़ रुपये) का लगभग 27% है। इसमें 30,000 रुपये करोड़ का क्विक-रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल्स (QRSAM) ऑर्डर शामिल नहीं है।
कंपनी ने यह भी कहा है कि उसे आने वाले 18-24 महीनों में 1 लाख करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिलने की संभावनाएं नजर आ रही हैं।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर सोमवार 1 सितंबर को 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 374.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।