Credit Cards

PM मोदी के चीन दौरे से EMS शेयरों में शानदार तेजी, 8% तक उछले भाव

EMS Stocks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौर के बाद इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनियों के शेयरों में आज 1 सितंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कई EMS कंपनियों के शेयर 8% तक उछल गए। बाजार को उम्मीद है कि भारत-चीन के बीच संबंधों में नरमी आने से सप्लाई चेन पर दबाव घटेगा और इन कंपनियों को फायदा मिलेगा

अपडेटेड Sep 01, 2025 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
EMS Stocks: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर करीब 6% उछलकर 17,625 रुपये के स्तर पर बंद हुए

EMS Stocks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौर के बाद इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनियों के शेयरों में आज 1 सितंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कई EMS कंपनियों के शेयर 8% तक उछल गए। दरअसल EMS कंपनियों का चीन के कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स के साथ मजबूत संबंध हैं। बाजार को उम्मीद है कि भारत-चीन के बीच संबंधों में नरमी आने से सप्लाई चेन पर दबाव घटेगा और इन कंपनियों को फायदा मिलेगा।

पीएम मोदी ने चीन के तियानजिन शहर में आयोजित शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने भारतीय सामानों पर टैरिफ को 50% तक बढ़ा दिया है।

केन्स टेक्नोलॉजी में 8% की छलांग

केन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों में सबसे अधिक लगभग 8% की तेजी देखने को मिली और यह 6,595 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी अपने अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स चीन से इंपोर्ट करती है। भारत-चीन तनाव कम होने से सप्लाई चेन पर दबाव घटने की उम्मीद है, जिसके चलते कंपनी को सीधे लाभ मिल सकता है।


डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 6% चढ़े

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर करीब 6% उछलकर 17,625 रुपये के स्तर पर बंद हुए। कंपनी ने इस साल चीन की HKC कंपनी के साथ एक जॉइंट वेंचर की घोषणा की थी, जिसके तहत सितंबर 2025 तक डिस्प्ले मॉड्यूल बनाए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी कैमरा मॉड्यूल, बैटरी पैक और दूसरे कई प्रिसीजन कंपोनेंट्स के लिए भी साझेदारी तलाश रही है।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल लाल ने तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद कहा था, “हमने इस सेगमेंट में एक सीनियर प्रोफेशनल को नियुक्त किया है और टीम बना रहे हैं। सरकार की कॉम्पोनेंट PLI स्कीम हमारे बैकवर्ड इंटीग्रेशन को मजबूत करेगी और बड़ा बाजार खोलेगी।”

ध्यान देने वाली बात यह है कि डिक्सन टेक ने 2023 में चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के साथ भी साझेदारी की थी, जो भारत-चीन संबंधों में तनाव के बावजूद काफी चर्चित रही थी।

दूसरी EMS कंपनियों के शेयरों में भी उछाल

अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया के शेयरों में लगभग 5% की तेजी आई और यह 7,621.50 रुपये पर बंद हुए। वहीं, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट (PG Electroplast) के शेयर 4% से ज्यादा उछलकर 556 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में 3 दिन बाद लौटी रौनक, सेंसेक्स 554 अंक उछला, निवेशकों ने ₹5.25 लाख करोड़ कमाए

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।