Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि उसे बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से करीब 396 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले हैं। इनमें सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) लैब्स, इंटीग्रेटेड साइंस और मैथमेटिक्स (ISM) लैब्स, स्मार्ट क्लासरूम और टीचिंग मैटेरियल सप्लाई शामिल हैं।
कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत आईसीटी और आईएसएम लैब्स की स्थापना, कक्षा 1 से 5 तक के लिए टीचिंग-लर्निंग मटेरियल सप्लाई और राज्यभर के मिडिल, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम इंस्टॉल करने का काम होगा। इनकी समयसीमा दिसंबर 2025 से मार्च 2026 के बीच है।
अगस्त में CNBC-TV18 से बातचीत में चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार ने कहा था कि रेलटेल का टेलीकॉम बिजनेस हर साल 8–9% की दर से बढ़ेगा, लेकिन कंपनी के लिए प्रोजेक्ट-आधारित विस्तार ही प्राथमिक ड्राइवर रहेगा।
उन्होंने कहा, 'हमने इस अवधि में लगभग 1,400 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर जीते हैं और हमारी कुल ऑर्डर बुक अब 7,200 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है।'
रेलटेल का शेयर सोमवार को NSE पर 0.49% की बढ़त के साथ 346.20 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 18.50% बढ़ा है। हालांकि, 1 साल में रेलटेल का शेयर 26.29% नीचे आया है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक 14.53% गिरा है। रेलटेल का मार्केट कैप 11.10 हजार करोड़ रुपये है। रेलटेल का 52 वीक का हाई 486.60 रुपये और लो लेवल 265.50 रुपये है।
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने जून तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 36% बढ़कर 66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 49 करोड़ रुपये था। ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 33% की ग्रोथ के साथ 744 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 558 करोड़ रुपये था।
हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा दबाव में रहा और यह 42% गिरकर 113 करोड़ रुपये से घटकर 66 करोड़ रुपये पर आ गया।
रेलटेल का बिजनेस क्या है?
रेलटेल भारत की दिग्गज टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह देशभर में ब्रॉडबैंड टेलिकॉम और मल्टीमीडिया नेटवर्क सेवाएं उपलब्ध कराती है। कंपनी के पास 62,000 किमी ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क, 21,000 किमी सिटीवाइड एक्सेस नेटवर्क, 11,000 से अधिक पॉइंट्स ऑफ प्रेजेंस और 1,100 टेलिकॉम टावर्स का नेटवर्क है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।