Credit Cards

Stocks News: 60 रुपये तक गिर सकता है यह PSU स्टॉक, वैल्यूएशन महंगा! सिटी ने दी 'Sell' रेटिंग

NMDC Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 12 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने NMDC के शेयरों को बेचने (Sell) की सलाह दी है और इसके लिए 60 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मंगलवार के बंद भाव से करीब 11.7 फीसदी गिरावट की आशंका है

अपडेटेड Jul 02, 2025 पर 12:00 PM
Story continues below Advertisement
NMDC Share Price: कंपनी ने 1 जुलाई से लंप ओर और फाइन्स की कीमतों में कटौती की है

NMDC Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 12 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने NMDC के शेयरों को बेचने (Sell) की सलाह दी है और इसके लिए 60 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मंगलवार के बंद भाव से करीब 11.7 फीसदी गिरावट की आशंका है। सिटी की रिपोर्ट के बाद NMDC के शेयर आज 2 जुलाई को दबाव के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दिए। सुबह 11.30 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 67.35 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

इस बीच, NMDC ने लंप ओर और फाइन्स की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है, जो 1 जुलाई से लागू हो गई है। इसने लम्प ओर की कीमतों को 600 रुपये प्रति टन घटाकर 5,700 रुपये प्रति टन कर दिया है। वहीं फाइन्स की कीमतों को इसने 500 रुपये प्रति टन की कटौती करके 4,850 रुपये प्रति टन कर दिया है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने यह कदम लॉन्ग स्टील की कीमतों में तेज गिरावट के बाद उठाया है, जो अप्रैल 2025 से 11% तक नीचे आ गई हैं। वहीं फ्लैट स्टील की कीमतों में 3% की गिरावट आई है।


सिटी ने कहा कि मंगलवार की कटौती के बाद एनएमडीसी के फाइन्स की कीमतें वित्तीय वर्ष 2025 में 20% की तुलना में निर्यात समता के मुकाबले 30% प्रीमियम पर हैं। सिटी ने कहा कि इस कटौती के बावजूद NMDC के फाइन्स की कीमते अभी भी एक्सपोर्ट पैरिटी के मुकाबले 30% प्रीमियम पर बनी हुई हैं, जबकि वित्त वर्ष 2025 में ये प्रीमियम लगभग 20% था।

ब्रोकरेज ने कहा कि, मौजूदा बाजार भाव NMDC का एंटरप्राइज वैल्यू-टू-EBITDA मल्टीपल 5.8 गुना है, जो इसकी ग्लोबल समकक्ष कंपनियों के औसत 5 गुना मल्टीपल से अधिक है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को कंपनी की कमाई के अनुपात में ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है।

मार्च तिमाही में NMDC के रेवेन्यू में उछाल देखा गया, जिसके पीछे मुख्य वजह पेलेट्स और दूसरे मिनरल्स से हुई आय रही। हालांकि, आयरन ओर रियलाइजेशन अनुमान से कमजोर रहे। वहीं ऑपरेशनल मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा। अधिक कर्मचारी लागत और दूसरे ऑपरेशनल खर्चों ने इसके मार्जिन पर दबाव बनाया, जिससे कंपनी की अर्निंग्स प्रभावित हुई। पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर करीब 5 फीसदी गिर चुका है।

यह भी पढ़ें- IPO प्राइस से 22% चढ़ सकता है HDB फाइनेंशियल का शेयर, एमके ग्लोबल ने दी "Buy" रेटिंग, जानें टारगेट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।