Credit Cards

IPO प्राइस से 22% चढ़ सकता है HDB फाइनेंशियल का शेयर, एमके ग्लोबल ने दी "Buy" रेटिंग, जानें टारगेट

HDB Financial Services Shares: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग हो चुकी है। कंपनी के शेयर आज 2 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर करीब 13 फीसदी के प्रीमियम के साथ 835 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने लिस्टिंग के पहले ही इस नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर को 'Buy' रेटिंग दे दी थी

अपडेटेड Jul 02, 2025 पर 11:16 AM
Story continues below Advertisement
HDB Financial Shares: ब्रोकरेज ने HDB फाइनेंशियल के शेयर के लिए 900 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

HDB Financial Services Shares: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग हो चुकी है। कंपनी के शेयर आज 2 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर करीब 13 फीसदी के प्रीमियम के साथ 835 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने लिस्टिंग के पहले ही इस नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर को 'Buy' रेटिंग दे दी थी। ब्रोकरेज ने कहा कि वह HDB फाइनेंशियल के छोटे टिकट साइज वाले कस्टमर बेस, प्रोडक्ट डावर्सिफिकेशन और मजबूत बिजनेस मॉडल को देखते हुए इस शेयर पर बुलिश है।

ब्रोकरेज ने HDB फाइनेंशियल के शेयर के लिए 900 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसके 740 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 22 फीसदी तेजी की संभावना जताता है। वहीं इसके 835 रुपये के लिस्टिंग प्राइस से यह करीब 8 फीसदी तेजी की संभावना है।

मजबूत नींव और HDFC बैंक का सपोर्ट

Emkay ने बताया कि HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, HDFC बैंक की सहयोगी कंपनी है जिसे शुरुआत से ही बॉटम-अप अप्रोच से खड़ा किया गया है। कंपनी के पास 1.9 करोड़ से ज्यादा ग्राहक, 1.1 लाख करोड़ रुपये का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) और देशभर में फैले 1,770 ब्रांच का मजबूत नेटवर्क हैं।

ब्रोकरज के अनुसार, HDFC बैंक की बैकिंग के चलते HDB को AAA रेटिंग के साथ सस्ता और पर्याप्त फंड मिला। ब्रांड को मजबूत पहचान मिली और इसे एक बड़े स्तर का लेंडिंग फ्रेंचाइजी बनने का मौका मिला।


डायवर्सिफाइड मॉडल और ग्रोथ की संभावनाएं

Emkay का मानना है कि HDB का डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और डायरेक्ट ओरिजिनेशन व कलेक्शन मॉडल उसे अगले कुछ सालों में लगातार 20% की AUM ग्रोथ दिला सकता है। अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028 के बीच कंपनी का AUM 1.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

ब्रोकरज को उम्मीद है कि बेहतर लोन यील्ड, घटती क्रेडिट लागत, और IPO के बाद मजबूत पूंजी स्थिति के चलते कंपनी का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) वित्त वर्ष 2028 तक 2.7% के करीब पहुंच सकता है।

RBI का सर्कुलर बन सकता है जोखिम

Emkay ने यह भी चेताया कि RBI का अक्टूबर 2024 का ड्राफ्ट सर्कुलर एक बड़ा जोखिम हो सकता है। यह सर्कुलर बैंक और उसकी सब्सिडियरी के बीच कारोबार के ओवरलैप को प्रतिबंधित करता है। अगर यह लागू हुआ, तो HDFC बैंक को HDB फाइनेंशियल में अपनी हिस्सेदारी 20% से नीचे लानी पड़ सकती है, जो निवेशकों के लिए अस्थिरता ला सकता है।

यह भी पढ़ें- Sambhv Steel IPO Listings: 82 रुपये का शेयर ₹110 पर हुआ लिस्ट, निवेशकों को मिला 34% का मुनाफा

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।