Credit Cards

Puravankara के शेयरों में 5% का उछाल, सबसे ज्यादा बिक्री होने के चलते स्टॉक ने भरी उड़ान

Puravankara की स्थापना के बाद से किसी भी वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही के लिए कंपनी ने अब तक का सर्वाधिक 1,007 करोड़ रुपये का सेल्स वैल्यू हासिल किया। ये सेल्स वैल्यू वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही के 831 करोड़ रुपये से 21 प्रतिशत अधिक है। रियल एस्टेट कारोबार से कस्टम कलेक्शन वित्त वर्ष 2022 में 1,440 करोड़ से 57 प्रतिशत बढ़कर 2,258 रुपये हो गया

अपडेटेड Apr 12, 2023 पर 11:41 AM
Story continues below Advertisement
Puravankara का शेयर फिलहाल अपने 52-वीक के उच्च स्तर से 33.35 प्रतिशत नीचे जबकि 52-वीक के न्यूनतम स्तर से 32.52 प्रतिशत ऊपर नजर आ रहा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    पूर्वांकरा (Puravankara) के शेयरों में आज पंख लगा हुआ नजर आया। कंपनी के शेयर का भाव 5% बढ़ गया। 2023 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के दौरान अपने अब तक के उच्चतम बिक्री आंकड़े हासिल करने की कंपनी की घोषणा के बाद आज 12 अप्रैल को शेयर में जोरदार तेजी नजर आई। पूर्वांकरा का वित्त वर्ष 23 के लिए सेल वैल्यू 3,107 करोड़ रुपये रहा। जो कि इसकी स्थापना के बाद से किसी भी वित्तीय वर्ष में अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। कंपनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले वर्ष की 2,407 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी। अबकी बार इसमें 29% की वृद्धि देखने को मिली है।

    रियल एस्टेट कारोबार से कस्टम कलेक्शन वित्त वर्ष 2022 में 1,440 करोड़ रुपये रहा था। जबकि इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2023 में ये 57 प्रतिशत बढ़कर 2,258 करोड़ रुपये हो गया।

    FY23 के दौरान एवरेज प्राइज रियलाइजेशन 14 प्रतिशत बढ़कर 7,768 रुपये/वर्ग फुट हो गई। जो कि FY22 में 6,838 रुपये/वर्ग फुट थी।


    इसके साथ ही कंपनी ने स्थापना के बाद से किसी भी वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही के लिए अब तक का सर्वाधिक 1,007 करोड़ रुपये का सेल्स वैल्यू हासिल किया। ये सेल्स वैल्यू वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही के 831 करोड़ रुपये की तुलना में 21 प्रतिशत बढ़ गया।

    बाजार कर रहा सपाट कारोबार, इन 4 स्टॉक्स में दांव लगाने से होगी तगड़ी कमाई

    Puravankara के एमडी आशीष पूर्वांकरा ने कहा "कंपनी ने FY23 के दौरान लगातार ग्रोथ का अनुभव किया है। ये बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने की दिशा में हमारे निरंतर प्रयासों का संकेत देता है। सेल्स ग्रोथ की मजबूत गति बनाए रखने के बावजूद, एक्जीक्यूशन, जल्द डिलीवरी और ग्राहकों की संतुष्टि के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता हमारी प्राथमिकताओं में सबसे आगे है।"

    उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि आने वाली तिमाहियों में 1.40 करोड़ वर्गफुट के नए लॉन्च की की वजह से हमारी सेल्स ग्रोथ की गति पहले की तरह ही जारी रहेगी।"

    आज सुबह 10:21 बजे, पूर्वांकरा बीएसई पर 2.94 रुपये या 3.88 प्रतिशत बढ़कर 78.65 रुपये पर पहुंच गया था।

    कंपनी के शेयर ने क्रमशः 11 अप्रैल 2022 को 52-वीक के उच्च स्तर 118 रुपये और 28 मार्च 2023 52-वीक के न्यूनतम स्तर 59.35 रुपये को छुआ था।

    वर्तमान में यह अपने 52-वीक के उच्च स्तर से 33.35 प्रतिशत नीचे और 52-वीक के न्यूनतम स्तर से 32.52 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।