बाजार कर रहा सपाट कारोबार, इन 4 स्टॉक्स में दांव लगाने से होगी तगड़ी कमाई

HDFC LIFE पर प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन लेने की राय दी। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 500 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छी कमाई हो सकती है। इसमें 10.60 रुपये के लेवल पर खरीदारी करें। इसमें कुछ ही दिनों में 21/28 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इन्होंने इसमें 4.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की राय भी दी

अपडेटेड Apr 12, 2023 पर 10:55 AM
Story continues below Advertisement
Lemon Tree Hotel पर संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से 78 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार की आज फ्लैट शुरुआता हुई है। इस समय निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स एकबारगी 60200 के ऊपर कारोबार करता नजर आया। आज सीमेंट स्टॉक्स में हरियाली नजर आ रही है। एनसीएल इंडस्ट्रीज, ग्रासिम, सागर सीमेंट्स, श्री दिग्विजय सीमेंट के शेयर में तेजी देखने को मिली। ऐसे बाजार में आज कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने एचडीएफसी लाइफ पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने कॉनकॉर में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा प्रकाश गाबा ने ग्रासिम पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने लेमन ट्री होटल पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।

    चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः HDFC LIFE

    प्रशांत सावंत ने HDFC LIFE के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 500 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 10.60 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 21/28 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 4.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Concor


    सच्चितानंद उत्तेकर ने Concor पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Concor में 599 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 635 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 586 रुपये पर लगाएं।

    Stocks on Broker's Radar: एलएंडटी टेक्नोलॉजी, जुबिलेंट फूड्स, हीरो मोटो, आयशर मोटर्स और ईपीएल पर हैं ब्रोकरेजेज की नजरें

    चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Grasim

    प्रकाश गाबा ने Grasim पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Grasim में 1738 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1770 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1720 रुपये पर लगाएं।

    चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Lemon Tree Hotel

    संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Lemon Tree Hotel का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Lemon Tree Hotel के स्टॉक में मिड से लॉन्ग टर्म के नजरिये से 78 रुपये के आस-पास खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।