Putin's India Visit: भारत-रूस के बीच रक्षा सहयोग बढ़ने की उम्मीद में डिफेंस स्टॉक्स चमके, BDL 4% उछला

Putin India Visit: पुतिन की यात्रा से दोनों देशों के बीच डिफेंस सहयोग को फिर से मजबूती मिलने की उम्मीद है। जॉइंट प्रोडक्शन, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर या लॉन्ग-टर्म सप्लाई एग्रीमेंट पर कोई भी घोषणा डिफेंस शेयरों की रैली को और आगे बढ़ा सकती है

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी इंडिया डिफेंस दिन में लगभग 1 प्रतिशत तक उछला।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को दो दिन की यात्रा पर भारत आ रहे हैं। वह शाम लगभग साढ़े चार बजे नई दिल्ली पहुंच सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति के बीच शुक्रवार को होने वाली शिखर वार्ता के दौरान रक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है। इसके चलते 4 दिसंबर को डिफेंस स्टॉक्स में तेजी है। एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग आगे बढ़ता है तो कुछ बड़ी डिफेंस कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है।

निफ्टी इंडिया डिफेंस दिन में लगभग 1 प्रतिशत तक उछला। बाद में तेजी 0.58 प्रतिशत पर सिमट गई।इस इंडेक्स में शामिल 18 शेयरों में से ज्यादातर हरे निशान में हैं। Bharat Dynamics के शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की तेजी है। यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का शेयर 2.5 प्रतिशत चढ़ा है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का शेयर करीब 2 प्रतिशत तेज हुआ है। मझगांव डॉक का शेयर 1.6 प्रतिशत, मिश्र धातु निगम लिमिटेड का शेयर 1.5 प्रतिशत, कोचीन शिपयार्ड का शेयर 1.3 प्रतिशत और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर 1.2 प्रतिशत चढ़ा है।

एक्सपर्ट्स की राय


स्टॉक्सकार्ट के डायरेक्टर और CEO प्रणय अग्रवाल का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत की दो दिन की राजकीय यात्रा डिफेंस संबंधों पर नए सिरे से जोर देती है। पुतिन के साथ प्रमुख डिफेंस अधिकारी और हथियार एक्सपोर्ट सेक्टर के लीडर्स भी आ रहे हैं। इससे यह उम्मीद बढ़ गई है कि दोनों देश एयर डिफेंस सिस्टम को बढ़ाने, अत्याधुनिक मिसाइल टेक्नोलॉजी लाने और एडवांस्ड स्टील्थ फाइटर खरीदने पर बातचीत को आगे बढ़ा सकते हैं। साथ ही साझा सैन्य सहायता के लिए एक नए लॉजिस्टिक्स समझौते पर भी बात हो सकती है। अग्रवाल ने कहा कि चल रहे शिखर सम्मेलन से निकट भविष्य में एयर डिफेंस और एविएशन में भारत की रूस से संबंधित खरीद में तेजी आने की उम्मीद है।

इस बीच बोनांजा के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट नितिन जैन ने कहा कि पुतिन की यात्रा से दोनों देशों के बीच डिफेंस सहयोग को फिर से मजबूती मिलने की उम्मीद है। डिफेंस में मुख्य बातों में से एक अतिरिक्त S-400 एयर डिफेंस मिसाइल रेजिमेंट की संभावित खरीद है। जैन के मुताबिक, S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम से संबंधित एक नए प्रस्ताव में एक महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी ट्रांसफर समझौता शामिल है। यह भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) जैसी भारतीय कंपनियों को जरूरी मिसाइल कंपोनेंट्स की लोकल असेंबलिंग और उत्पादन में भाग लेने में सक्षम बनाएगा। इससे स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं में वृद्धि हो सकती है।

Petronet LNG का शेयर 4% चढ़ा, ONGC के साथ 15 साल के एग्रीमेंट ने दिया बूस्ट; ₹5000 करोड़ का रेवेन्यू आने की उम्मीद

किन डिफेंस शेयरों को फायदा हो सकता है?

प्राइमस पार्टनर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रवण शेट्टी का कहना है कि भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग बढ़ने से डिफेंस शेयरों, खासकर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत डायनेमिक्स (BDL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) को फायदा होने की उम्मीद है। अगर नेवल सेक्टर में किसी कोलैबोरेशन की घोषणा होती है, तो Mazagon Dock Shipbuilders जैसे स्टॉक्स को भी फायदा हो सकता है।

बोनांजा के जैन ने कहा fd पुतिन की यात्रा से एयर डिफेंस सिस्टम, फाइटर एयरक्राफ्ट और मिसाइल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड डिफेंस एग्रीमेंट में तेजी आने की उम्मीद है। इससे HAL और BDL जैसे स्टॉक्स सुर्खियों में आ जाएंगे।

विभावंगल अनुकूलकारा के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ मौर्य ने कहा कि HAL, BEL, BDL और अन्य PSU डिफेंस कंपनियां कई सालों से अपट्रेंड पर हैं। भारत और रूस के बीच जॉइंट प्रोडक्शन, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर या लॉन्ग-टर्म सप्लाई एग्रीमेंट पर कोई भी घोषणा इस रैली को और आगे बढ़ा सकती है।

Indigo Share Price: बड़ी संख्या में फ्लाइट में देरी और कैंसिलेशन पर DGCA की जांच, शेयर 2% तक लुढ़का

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।